लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महागठबंधन पर बाबूलाल मरांडी ने कही यह बड़ी बात
आनंद जायसवाल@दुमका पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आगामी चुनाव की बाबत एक राजनीतिक दल होने के नाते उनकी पार्टी की नजर राज्यकी सभी सीटों पर है. हालांकि, वे गठबंधन के पक्षधर हैं. इसलिए उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी […]
आनंद जायसवाल@दुमका
पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आगामी चुनाव की बाबत एक राजनीतिक दल होने के नाते उनकी पार्टी की नजर राज्यकी सभी सीटों पर है. हालांकि, वे गठबंधन के पक्षधर हैं. इसलिए उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और कहा था कि सीटों के बंटवारे में विलंब नहीं होना चाहिए.
उन्होंनेराहुलगांधी से राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में यह भी कहा था कि जिस तरीके से पूरे देश में भाजपा चुनाव को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है, उन्हें भी तेजी बढ़ना चाहिए. दुमका परिसदन में प्रभात खबर से विशेष बातचीत में श्री मरांडी ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर ज्यादा विलंब गठबंधन के लिए ठीक नहीं है. किसी भी घटक दल के लिए उहापोह की स्थिति पैदा कर सकता है. इसलिए भी वे चाहते हैं कि उहापोह की कोई स्थिति न रहे. सभी दल एक साथ जल्द बैठें और एक सहमति पर पहुंचें.
उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर जेवीएम का कोई आग्रह नहीं है. राज्य छोटा है, 14 लोकसभा और 81 विधानसभा सीट ही हैं. ऐसे में नेता, क्षेत्र और जीत की संभावना को देखकर सीटों का तालमेल स्पष्ट हो जाना चाहिए, तभी अधिक से अधिक सीटें गठबंधन जीत पायेगा.