दुमका-रामपुरहाट रोड पर बेकाबू ट्रक का कहर, एक ही परिवार के दो सदस्यों समेत 3 की मौत

आनंद जायसवाल@दुमका झारखंडमें NH114A पर स्थित दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर रविवार को एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. एक की हालत गंभीर है. उसे दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव को दुमका लाया जा चुका है. बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 1:37 PM

आनंद जायसवाल@दुमका

झारखंडमें NH114A पर स्थित दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर रविवार को एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. एक की हालत गंभीर है. उसे दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव को दुमका लाया जा चुका है.

बताया गया है कि दो स्कूटी पर सवार होकर चार लोग सड़क से गुजर रहे थे. सिमुलती के पास दोनों स्कूटी पर सवार चार लोगों में से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. उनके पार्ट्स दूर-दूर तक बिखरगये. हादसेकेबाद ट्रक भी सड़क से उतर गया.

बताया जा रहा है कि खाली ट्रक दुमका की ओर से आ रही थी. इसी दौरान सिमुलती के पास एक स्कूटी पर सवार मां, बेटा और बेटी तथा दूसरीस्कूटी पर सवार एक पुरुष इस ट्रक की चपेट में आ गये. मां-बेटे और एक अन्य पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची को सदरअस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुपहिया वाहन से अकेले जा रहे मृतक पुरुष की पहचान सगरभंगा के वसंत कुमार मांझी के रूप में हुई है. वहीं, घायल छात्राकीपहचान लुइस मरांडी के रूप में हुई है. मृत छात्र का नाम एडविन मरांडी था. दोनों लिटिल एंजेल स्कूल के छात्र हैं. एडविन क्लास 2मेंपढ़ता था जबकि लुइस क्लास 8 की छात्रा है.

स्कूल के प्रिंसिपल माइकल मरांडी ने बताया कि दोनों दुर्गा पूजा की छुटी में घर गये थे. 23 अक्तूबर को इन्हें स्कूल आना था. एक सप्ताहकी देर से रविवारको अपनी मां के साथ होस्टल आ रहे थे. ये लोग रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी पलसा गांव के हैं.

Next Article

Exit mobile version