दुमका : दुमका जिले में कृषि व वन विभाग की कुछ योजनाओं में बड़ी अनियमितता हुई है. जालसाजी, फर्जीवाड़ा व राशि गबन के आरोप में मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक महिला समेत चार को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किये गये इन चार आरोपितों में से दो दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव के बहामुनी हांसदा और महेंद्र मंडल हैं.
महेंद्र मंडल ग्राहक सुविधा केंद्र संचालित करता है. जबकि अन्य दो गोड्डा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैजापुर गांव के अंबुज कुमार झा व पथरगामा थाना क्षेत्र के गोरसंडा गांव के रहनेवाले धर्मवीर भारती शामिल हैं.