बिजली चोरी करते पकड़े गये अफसर
दुमका : शहर के बस स्टेंड में कनीय विद्युत अभियंता नरेंद्र कुमार ने छापेमारी दल के साथ पहुंचकर रोहित कु मार के पान दुकान में अवैद्य कनेक्शन पाया और मैक्सी स्टेंड में दिनेश यादव के दुकान में मीटर से बायपास तार लगाकर विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाया और दोनों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज […]
दुमका : शहर के बस स्टेंड में कनीय विद्युत अभियंता नरेंद्र कुमार ने छापेमारी दल के साथ पहुंचकर रोहित कु मार के पान दुकान में अवैद्य कनेक्शन पाया और मैक्सी स्टेंड में दिनेश यादव के दुकान में मीटर से बायपास तार लगाकर विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाया और दोनों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
वहीं कनीय विद्युत अभियंता सुमन कुमार ने दुधानी कमलाबाग के गनोरी मोची, बांध पाड़ा अंबष्ट कॉलोनी के नवीन सिंह एवं बांधपाड़ा के शांति देवी के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला नगर थाना में दर्ज कराया है. श्री मोची सिमडेगा में जिला योजना पदाधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं.