पहली बार आयेंगे, दो दिन रहेंगे, रखेंगे संताल में विकास की नींव
रांची/दुमका : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को रांची आयेंगे. वायुसेना का विशेष विमान उन्हें लेकर दिन के 12.55 बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरेगा. एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राष्ट्रपति दुमका चले जायेंगे.
उनके साथ राज्यपाल डॉ सैयद अहमद भी दुमका जायेंगे. दुमका में राष्ट्रपति सिदो-कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. शाम छह बजे रांची लौट जायेंगे. रात को राजभवन में विश्रम करेंगे.
बाबा मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
राष्ट्रपति 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे गोड्डा जायेंगे. वहां जिंदल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. झारक्राफ्ट के मेगा हैंडलूम कलस्टर का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
दिन के एक बजे देवघर जायेंगे. वहां बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. पांच बजे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से ही दिल्ली चले जायेंगे.
आज एसकेएमयू के दीक्षांत समारोह में लेंगे हिस्सा
दुमका : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को उपराजधानी दुमका आयेंगे. वे दुमका में बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस दौरान वे आउटडोर स्टेडियम में ही राजकीय महिला पोलिटेक्निक की आधारशिला भी रखेंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आगमन रांची से दुमका एयरपोर्ट पर 14.30 बजे होगा. वे पूरे 2 घंटे 45 मिनट दुमका में रहेंगे.
दूसरी बार आ रहे प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दूसरी बार शिरकत करेंगे. पहली बार वर्ष 2011 में वे इस विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. तब प्रणव मुखर्जी केंद्रीय वित्त मंत्री थे.
– राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
– 14.30 बजे : दुमका हवाई अड्डा आगमन
– 14.35 बजे : राजभवन के लिए प्रस्थान
– 14.40 बजे : राजभवन आगमन
– 15.20 बजे: बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम के लिए प्रस्थान
– 15.25 बजे: राजकीय महिला पोलिटेकनिक का शिलान्यास
– 15.30 बजे: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
– 16.30 बजे: दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
– 16.40 बजे: दुमका एयरपोर्ट में आगमन
– 16.45 बजे: रांची के लिए प्रस्थान
– 18.05 बजे: रांची हवाई अड्डा में आगमन