प्रेमी-प्रेमिका ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
दुमका : नगर थाना पुलिस की दबिश बढ़ी तो प्रेमिका संग फरार तनवीर मियां ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जबकि बरामद 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. ज्ञात हो कि सेंट्रल […]
दुमका : नगर थाना पुलिस की दबिश बढ़ी तो प्रेमिका संग फरार तनवीर मियां ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जबकि बरामद 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया.
ज्ञात हो कि सेंट्रल जेल के क्वार्टर में रहने वाले सोमीर केशरी ने 19 मार्च 2014 को तनवीर मियां के विरुद्ध पत्नी के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. जानकारी के मुताबिक युवती का काफी दिनों से तनवीर मियां के साथ प्रेम चल रहा था. लोक लाज से बचने के लिए उसके पिता ने अपनी ही बिरादरी में शादी करा दी थी.