28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास, सोरेन परिवार मार रहा है आदिवासियों का हक

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को रामगढ़ प्रखंड के महुबोना में जामा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोरेन परिवार पर जमकर निशाना साधा. स्थानीय सांसद और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ-साथ जामा की विधायक और शिबू सोरेन की पुत्रवधु सीता […]

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को रामगढ़ प्रखंड के महुबोना में जामा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोरेन परिवार पर जमकर निशाना साधा. स्थानीय सांसद और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ-साथ जामा की विधायक और शिबू सोरेन की पुत्रवधु सीता सोरेन को भी आड़े हाथों लिया. कहा कि बाप-बेटे और बहू की यह पार्टी है, जिसमें मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री उसी परिवार से बनता रहा, लेकिन कभी विकास के प्रति सोच नहीं दिखायी.
उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जो यह भ्रम फैलाते हैं कि भाजपा आयेगी तो आदिवासियों की जमीन छीन लेगी, लेकिन यही परिवार गोला से आकर यहां राजनीति कर रहा है. यहां के युवाओं के विधायक-मंत्री बनने का हक मार रहा है. उन्होंने कहा कि एसपीटी-सीएनटी को मुद्दा बनाने वाले इस परिवार ने ही एक्ट का सबसे अधिक उल्लंघन किया है.
दुमका, धनबाद, रांची, साहेबगंज जैसे कई जिलों में जमीन खरीदी है. क्षेत्र की विधायक सीता सोरेन को लेकर उन्होंने कहा कि खुद उनका एक रिसोर्ट धालभूमगढ़ में है. जब जमीन का हस्तांतरण नहीं हो सकता, तो कैसे सोरेन परिवार ने इतनी जमीनें खरीदी है.
संताल परगना को झामुमो मुक्त बनायें
उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ही आदिवासियों-मूलवासियों के विकास का बाधक है. वे नहीं चाहते कि यहां के आदिवासी विकसित हों. शिक्षित हों. आगे बढ़े. वे वोटबैंक की राजनीति के जरिये केवल अपनी मतपेटी व अर्थपेटी ही भरने का काम करते रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने संताल परगना को झामुमो मुक्त बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम को मंत्री लुइस मरांडी एवं संगठन महामंत्री धर्मपाल ने भी संबोधित किया. मौके पर लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र सिंह, संताल परगना सह प्रभारी रमेश हांसदा, पूर्व विधायक सुनील सोरेन व देवेंद्र कुंवर, सुरेश मुर्मू तथा जिला अध्यक्ष निवास मंडल मौजूद थे.
और फिसल गयी मुख्यमंत्री की जुबान
दुमका. सीएम रघुवर दास जब कडबिंधा गांव में जनचौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे थे, इस दौरान उनकी जुबान फिसल गयी. जब लोगों को वे बता रहे थे कि गरीबी दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा, तब उनके मुंह से ऐसा शब्द निकला, जिससे कई लोग हतप्रभ रह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें