– नाकाबपोश अपराधियों ने बैंक क्लोजिंग के समय दिया घटना को अंजाम
संवाददाता, दुमका
उपराजधानी दुमका के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से मंगलवार की शाम अपराधियों ने लगभग चालीस लाख रुपये लूट लिये. जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त पूरा प्रशासनिक महकमा मुख्यमंत्री के दौरे की वजह से रानीश्वर में था. घटना की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी.
लगभग 35 लाख रुपये की डकैती होने की बात प्रभारी शाखा प्रबंधक सरिता कुमारी ने दी है. उन्होंने बताया कि वाउचर का मिलान किया जा रहा है, जिसके बाद ही लूटी गयी वास्तविक राशि का पता चल पायेगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार को दिनभर लिंक को लेकर प्रॉब्लम था. इस वजह से काम में परेशानी हो रही थी.
तकरीबन चार बजे के करीब एक ग्राहक ही ब्रांच के अंदर था और उस वक्त काउंटर में कैश का मिलान किया जा रहा था. इसी दौरान नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश कर गये. ग्राहक की शक्ल में एक-एक कर घुसने वाले इन अपराधियों में से अधिकांश के पास हथियार थे. बैंक में प्रवेश करने वाले इन अपराधियों की संख्या पांच-छह थी.
बैंक में घुसने के बाद उनलोगों ने एक चतुर्थवर्गीय कर्मी के साथ धक्कामुक्की की और फिर बैंक के अन्य कर्मियों को सर्विस एरिया से हटाकर अंदर ले जाकर उस जगह बंद कर दिया, जहां वॉशरुम और स्टोर बना हुआ था. इसके बाद उनलोगों ने जितने कैश काउंटर में थे, उनसबों को बैग में भर लिया और चलते बने. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद उन अपराधियों की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
बैंक में नहीं था कोई सिक्युरिटी गार्ड
पंजाब नेशनल बैंक की दुमका शाखा में एक भी सिक्युरिटी गार्ड नहीं था. इस वजह से अपराधियों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया. पूरी वारदात को अपराधियों ने पंद्रह-सोलह मिनट में ही अंजाम दिया. अंदर बंद कर दिये जाने की वजह से और अपराधियों के हाथ में हथियार रहने की वजह से बैंक कर्मचारी किसी तरह का शोर भी नहीं मचा सके न ही सायरन बजा सके.