दुमका राजभवन में नेटवर्क नहीं, टीडीएम रात भर थाने में

दुमका : दुमका के प्रभारी टीडीएम पुष्पकिशोर सिंह और एसडीइ संजीव कुमार को सोमवार रात 11 बजे के करीब उस वक्त नगर थाना पुलिस थाना लेती गयी, जब दुमका राजभवन में बीएसएनएल का नेटवर्क नहीं मिल रहा था. दोनों पदाधिकारियों को रात 8.30 बजे यह कहकर बुलवाया गया था कि राजभवन में उनकी खोज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 7:41 AM
दुमका : दुमका के प्रभारी टीडीएम पुष्पकिशोर सिंह और एसडीइ संजीव कुमार को सोमवार रात 11 बजे के करीब उस वक्त नगर थाना पुलिस थाना लेती गयी, जब दुमका राजभवन में बीएसएनएल का नेटवर्क नहीं मिल रहा था.
दोनों पदाधिकारियों को रात 8.30 बजे यह कहकर बुलवाया गया था कि राजभवन में उनकी खोज हो रही है. भागते-भागते प्रभारी टीडीएम पुष्प किशोर सिंह और एसडीइ संजीव कुमार राजभवन पहुंचे, जिसके बाद उन्हें नेटवर्क को लेकर फटकार लगायी गयी. टीडीएम को तब तक थाने में बिठाकर रखने को कहा गया, जबतक राजभवन में नेटवर्क नहीं आ जाता. ऐसे में टीडीएम ने जेटीओ संतोष कुमार एवं जेई विक्की व शिवशंकर को बुलवाकर नेटवर्क ठीक करने को कहा. ऐसे में रात के 11 बजे के करीब उन दोनों पदाधिकारियों को थाना ले जाया गया और रातभर थाने में ही बिठाये रखा गया. सूत्रों के मुताबिक, चार बजे सुबह जब इटीआर से नेटवर्क दुरुस्त हुआ, तब उसके बाद उन दोनों को थाने से छोड़ा गया.
नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि राजभवन में बीएसएनएल का नेटवर्क नहीं आने के कारण दोनों अधिकारियों को नगर थाना में बैठाया गया था. राजभवन से कहा गया था कि नेटवर्क में सुधार होने तक दोनों को बिठाए रखे. हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया.
थानेदार के कक्ष में बैठे टीडीएम पुष्पकिशोर सिंह व एसडीओटी संजीव कुमार.

Next Article

Exit mobile version