दुमका/रांची : पांच राज्यों में आये चुनाव परिणाम को लेकर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.
जनता का मूड बदल चुका है. छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्य प्रदेश में जो-जो मुख्यमंत्री भाजपा से थे, सबके सब मजबूत थे. नरेंद्र मोदी के बावजूद चुनाव में बीजेपी की हार हुई. बीजेपी के प्रति लोगों का विश्वास कम हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जितने वादे 2014 में किसानों, नौजवानों, महिलाओं से किया था. कालाधन को वापस लाने के लिए बड़ी-बड़ी बातें कही थी. वे खोखले साबित हुए.
आज सवाल उठते हैं, तो मोदी जवाब तक नहीं देते हैं. इसलिए जनता शक की निगाह से देखती है कि व्यक्ति झूठ बोलता है, ठगता है. रघुवर दास जितना भी चौपाल लगा लें, रात में गांवों में सो लें, खा लें उन्हें जनता माफ नहीं करेगी. जनता 2019 में धूमधाम से उनकी विदाई करेगी.