17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्रासाउंड कराने डॉन अखिलेश सिंह को दुमका सेंट्रल जेल से निकाला गया बाहर

दुमका: पेट और घुटनों में दर्द की शिकायत के बाद न्यायालय के आदेश पर रविवार की सुबह माफिया डॉन अखिलेश सिंह को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बागान पाडा के सुरक्षा डाइग्नोस्टिक सेंटर लाया गया है. डॉन अखिलेश सिंह विभिन्न मामलों में दुमका सेंट्रल जेल में बंद है. यहां चर्चा कर […]

दुमका: पेट और घुटनों में दर्द की शिकायत के बाद न्यायालय के आदेश पर रविवार की सुबह माफिया डॉन अखिलेश सिंह को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बागान पाडा के सुरक्षा डाइग्नोस्टिक सेंटर लाया गया है. डॉन अखिलेश सिंह विभिन्न मामलों में दुमका सेंट्रल जेल में बंद है.

यहां चर्चा कर दें कि पिछले साल उसे गुरुग्राम में जब गिरफ्तार किया गया था तो घुटने में गोली लगी थी. घुटने की तकलीफ से अभी तक अखिलेश सिंह उबर नही सका है. आज उसे जब भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैदी भान से उतारा गया तो दो सुरक्षा जवानों को उन्हें कंधे का सहारा देकर उतारना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक अब उसकी तकलीफ पेट मे भी बढ़ गयी है. ऐसे में उसकी अल्ट्रासोनोग्राफी करायी जा रही है.

चार डीएसपी और सैंकड़ो पुलिस लगे रहे चौकसी बरतने में
डॉन अखिलेश सिंह को लेकर पुलिस कोई चूक नही रख रही है. उसे सुरक्षा डायग्नोस्टिक सेंटर लाये जाने पर चार डीएसपी, दो पुलिस इंस्पेक्टर के अलावा 100 से अधिक जवान नजर बनाए हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें