दुमका : कोर्ट से बंदी फरार
दुमका : दुमका सिविल कोर्ट से एक विचाराधीन कैदी सोमवार को फरार हो गया. कोर्ट हाजत के पास उसने सुरक्षा में लगे जवान को चकमा दिया. हस्ताक्षर करते वक्त हाथ से हथकड़ी सरका कर भाग गया. दीनानाथ को अन्य कैदियों के साथ पेशी के लिए सेंट्रल जेल से कोर्ट लाया गया था. व्यवहार न्यायालय में […]
दुमका : दुमका सिविल कोर्ट से एक विचाराधीन कैदी सोमवार को फरार हो गया. कोर्ट हाजत के पास उसने सुरक्षा में लगे जवान को चकमा दिया. हस्ताक्षर करते वक्त हाथ से हथकड़ी सरका कर भाग गया. दीनानाथ को अन्य कैदियों के साथ पेशी के लिए सेंट्रल जेल से कोर्ट लाया गया था. व्यवहार न्यायालय में अपर सत्र व जिला न्यायाधीश द्वितीय पवन कुमार की अदालत में उसकी पेशी होनी थी. कोर्ट हाजत से निकाल कर जब अदालत में ले जाया जाना था, उसी वक्त उसने हथकड़ी सरका ली और पुलिस से बचते हुए भाग निकला.