ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

दुमका : दुमका मुख्य मार्ग में मंगलवार को पुसारो पुल के पास एक दस पहिया ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रक चालक परवेज कुमार ने कहा कि ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 23 बी 8564 वर्धमान से आलू लेकर हाजीपुर जा रहा था. हाजीपुर जाने के क्र म में संत तेरेसा विद्यालय दुधानी के पास छड़ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 7:29 AM

दुमका : दुमका मुख्य मार्ग में मंगलवार को पुसारो पुल के पास एक दस पहिया ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रक चालक परवेज कुमार ने कहा कि ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 23 बी 8564 वर्धमान से आलू लेकर हाजीपुर जा रहा था. हाजीपुर जाने के क्र म में संत तेरेसा विद्यालय दुधानी के पास छड़ से लदा एक हाइवा ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिस वजह से अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क के किनारे पलट गई.

लेकिन इस घटना से कोई भी घायल नहीं हुआ. वहीं दुमका के एसपी अनूप टी मैथ्यू महारो की ओर से आ रहे थे. एसपी ने घटना को देखकर नगर पुलिस को खबर की. नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक चालक से पूरी घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की.

Next Article

Exit mobile version