ट्रक के धक्के से बछड़े की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत जमुआ गांव के समीप जरमुंडी-देवघर मुख्यमार्ग पर मंगलवार को ट्रक (जेएचएफ/ 9866) के जोरदार ठोकर से बछड़े की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने ट्रक के चालक व खलासी को गाड़ी से उतार कर मारपीट करने लगे. तकरीबन आधा घंटा तक रोड जाम रहा. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 7:30 AM

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत जमुआ गांव के समीप जरमुंडी-देवघर मुख्यमार्ग पर मंगलवार को ट्रक (जेएचएफ/ 9866) के जोरदार ठोकर से बछड़े की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने ट्रक के चालक व खलासी को गाड़ी से उतार कर मारपीट करने लगे. तकरीबन आधा घंटा तक रोड जाम रहा. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाया बुझाया. ग्रामीणों के चंगुल से गाड़ी के चालक व खलासी को बचाकर थाना ले आया.

बछड़े के मालिक मुआवजे की मांग क र रहे थे. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने दो हजार रुपये आर्थिक सहयोग दिया. तब जाकर ग्रामीण रोड से हटे. पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी. चालक ने बताया कि सरसडंगाल से गिट्टी लोड कर वह लखीसराय जा रहा था. अचानक गाड़ी के सामने बछड़े के आने से उसकी मौत हो गयी. भादवि की धारा 429, 279 के तहत ट्रक के चालक पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने व जानवर को मारने की प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version