18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना बहाली 15 अप्रैल से दुमका में, 31 जनवरी से 16 मार्च तक ऑनलाइन करें आवेदन

दलालों व बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें अभ्यर्थी : कर्नल दीपक दयाल हाथ के अलावा शरीर के किसी भी हिस्सेे में टैटू मान्य नहीं रांची : झारखंड के 24 जिलोें के अभ्यर्थियों के लिए सेना भरती रैली का आयोजन एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक दुमका जिला के कमर दुधानी स्थित न्यू फुटबॉल मैदान […]

दलालों व बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें अभ्यर्थी : कर्नल दीपक दयाल

हाथ के अलावा शरीर के किसी भी हिस्सेे में टैटू मान्य नहीं

रांची : झारखंड के 24 जिलोें के अभ्यर्थियों के लिए सेना भरती रैली का आयोजन एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक दुमका जिला के कमर दुधानी स्थित न्यू फुटबॉल मैदान में किया गया है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी से 16 मार्च तक किया जा सकता है़ अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 17 मार्च से 31 मार्च तक उनके रजिस्टर्ड ई मेल पर भेजे जायेंगे़ एडमिट कार्ड की प्र्रिंटिंग लेजर प्रिंट में होना चाहिए़

लेजर प्रिंट को कंप्यूटर अासानी से पढ़ लेता है़ यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल दीपक दयाल ने ओवरब्रिज के समीप स्थित सेना भरती कार्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता में दी़ सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, नर्सिंग सहायक, नर्सिंग वेटनरी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर, ट्रैड्समैन में बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

उन्होंने कहा कि इस बार सेना भरती रैली का आयोजन दुमका में किया जा रहा है, ताकि उस क्षेत्र के युवाआें को लाभ मिल सके़ कर्नल दयाल ने बताया कि दुमका में 2010 में भी भरती रैली का आयोजन किया गया था़ उन्होंने कहा कि सेना भर्ती के लिए देश के किसी भी कोने से भरती बोर्ड के अधिकारी जांच के लिए भेजे जाते हैं, कौन अधिकारी कब और कहां से आयेंगे, इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है़

इसलिए दलालों के द्वारा दिया गया आश्वासन गलत साबित होता है़ उन्होंने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी के बाजू के भीतरी भाग यानी केहुनी से कलाई तक और हथेली के विपरीत हिस्से पीछे की ओर एक सभ्य गोदना केवल एक ईंच से कम ही मान्य है़ कर्नल दयाल ने बताया कि पिछली बार पूरे राज्य से 950 ग्रामीण व शहरी युवाओं को देश सेवा के लिए सेना में चयन किया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें