जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते हैं बच्चे

महेशपुर : प्रखंड के बामनपोखर गांव स्थित जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र भवन के छत के नीचे बच्चे बैठ कर स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. मंगलवार को संचालित केंद्र भवन की स्थिति काफी दयनीय देख प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने इस बाबत सेविका हालिमा खातून, सहायिका जोहरा बीबी से जानकारी ली. केंद्र में नामांकित 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2019 6:30 AM

महेशपुर : प्रखंड के बामनपोखर गांव स्थित जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र भवन के छत के नीचे बच्चे बैठ कर स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. मंगलवार को संचालित केंद्र भवन की स्थिति काफी दयनीय देख प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने इस बाबत सेविका हालिमा खातून, सहायिका जोहरा बीबी से जानकारी ली.

केंद्र में नामांकित 20 बच्चों में से 15 उपस्थित थे. साथ ही गर्भवती, धात्री, बच्चों के बीच रेडी टू इट आहार का पैकेट का वितरण किया जा रहा था. बामनपोखर गांव में स्थित जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र भवन पर समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version