20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री रणधीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज, जिप सदस्‍य ने लगाया थप्‍पड़ मारने का आरोप

दुमका : झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह पर सारठ के जिला परिषद सदस्य सदस्य पिंकी कुमारी ने थप्पड़ जड़ने का गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने करमाटांड़ थाना में मामला दर्ज कराया है. जिप सदस्‍य ने कथित रूप से बताया कि मंगलवार को करमाटांड के कालाझरिया गांव में आयोजित एक यज्ञ अनुष्ठान […]

दुमका : झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह पर सारठ के जिला परिषद सदस्य सदस्य पिंकी कुमारी ने थप्पड़ जड़ने का गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने करमाटांड़ थाना में मामला दर्ज कराया है.

जिप सदस्‍य ने कथित रूप से बताया कि मंगलवार को करमाटांड के कालाझरिया गांव में आयोजित एक यज्ञ अनुष्ठान के दौरान मंत्री ने उसके ऊपर हाथ उठाया. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला रोती हुई दिख रहीं है और रणधीर सिंह पर आरोप लगा रहीं है कि उन्होंने थप्पड़ मारा है. कृषि मंत्री रणधीर सिंह और पिंकी कुमारी दोनों इस अनुष्ठान में आमंत्रित थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यज्ञ स्थल पर ही गांव के दो व्यक्तियों के बीच विवाद चल रहा था और इसी दौरान मंत्री मौके पर पहुंच कर विवाद के बारे में जानकारी ले रहे थे. इसी बीच, जिप सदस्य पिंकी कुमारी भी वहां देखते ही देखते मंत्री और पिंकी के बीच बात बढ़ गई और दोनों आपस में भिड़ गए. पिंकी का आरोप है कि मंत्री ने उन्हें थप्पड़ मारा है.

मंत्री रणधीर सिंह इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं. महिला ने उन हमला बोलते हुए उनके कालर पकड़ने की कोशिश जिसे भी उन्होंने बर्दाश्त किया. रणधीर ने कहा, महिला ने उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ भी अभद्रता की जबकि जिप सदस्य पिंकी देवी का कहना कि मंत्री ने उसे प्रताड़ित करने की नियत से सार्वजनिक तौर थप्पड़ मारा है. खबर यह है कि दोनों पक्ष से करमाटांड थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें