जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता रहा हूं : शिबू सोरेन

आनंद जायसवाल, दुमका : 2014 के चुनाव में आठवीं बार लोकसभा पहुंचे शिबू सोरेन का कहना है कि उन्होंने दुमका ही नहीं झारखंड की जनता की भावनाओं के अनुरूप हमेशा काम किया है. बुनियादी जरूरतें और आधारभूत विकास पर हमेशा उनका फोकस रहा है. सांसद निधि की अधिकांश राशि भी उन्होंने इन्हीं सब चीजों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 2:24 AM

आनंद जायसवाल, दुमका : 2014 के चुनाव में आठवीं बार लोकसभा पहुंचे शिबू सोरेन का कहना है कि उन्होंने दुमका ही नहीं झारखंड की जनता की भावनाओं के अनुरूप हमेशा काम किया है. बुनियादी जरूरतें और आधारभूत विकास पर हमेशा उनका फोकस रहा है.

सांसद निधि की अधिकांश राशि भी उन्होंने इन्हीं सब चीजों के लिए ही खर्च किया है. वे कहते हैं कि उनके कार्यों से क्षेत्र की जनता संतुष्ट है, तभी तो इतने लंबे समय से वह उन पर विश्वास जताती रही है.
लोकसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचनाएं आज बेहतर है. सरकार का अपेक्षित सहयोग मिला होता, तो संसदीय क्षेत्र में विकास की रफ्तार को वे अधिक गति दे पाते. कई कार्य राजनीतिक विद्वेष की भावना से नहीं होने दिया गया है. सांसद आदर्श ग्राम भी इसका एक उदाहरण है.
मसानजोर डैम में बायांतट नहर को लेकर हमने अक्सर आवाज उठायी, लेकिन सरकार ने उस पर सकारात्मक पहल नहीं की. जिला निगरानी समिति में भी इसे लेकर हमने प्रस्ताव पारित किया था.
श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड बनने से पहले और झारखंड बनने के बाद जल, जंगल व जमीन तथा झारखंडी अस्मिता के लिए हमने लड़ाई लड़ी. आज भी इस मुद्दे पर उनका दल झारखंडियों के साथ खड़ा है, जिसकी बदौलत सत्ताधारियों के मंसूबे पूरे नहीं हो रहे तथा एसपीटी-सीएनटी को वे कमजोर नहीं कर पा रहे.
2014 के चुनाव में आठवीं बार लोकसभा पहुंचे शिबू सोरेन का कहना है कि उन्होंने दुमका ही नहीं झारखंड की जनता की भावनाओं के अनुरूप हमेशा काम किया है. बुनियादी जरूरतें और आधारभूत विकास पर हमेशा उनका फोकस रहा है.
सांसद निधि की अधिकांश राशि भी उन्होंने इन्हीं सब चीजों के लिए ही खर्च किया है. वे कहते हैं कि उनके कार्यों से क्षेत्र की जनता संतुष्ट है, तभी तो इतने लंबे समय से वह उन पर विश्वास जताती रही है.
लोकसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचनाएं आज बेहतर है. सरकार का अपेक्षित सहयोग मिला होता, तो संसदीय क्षेत्र में विकास की रफ्तार को वे अधिक गति दे पाते. कई कार्य राजनीतिक विद्वेष की भावना से नहीं होने दिया गया है.
सांसद आदर्श ग्राम भी इसका एक उदाहरण है. मसानजोर डैम में बायांतट नहर को लेकर हमने अक्सर आवाज उठायी, लेकिन सरकार ने उस पर सकारात्मक पहल नहीं की. जिला निगरानी समिति में भी इसे लेकर हमने प्रस्ताव पारित किया था.
श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड बनने से पहले और झारखंड बनने के बाद जल, जंगल व जमीन तथा झारखंडी अस्मिता के लिए हमने लड़ाई लड़ी. आज भी इस मुद्दे पर उनका दल झारखंडियों के साथ खड़ा है, जिसकी बदौलत सत्ताधारियों के मंसूबे पूरे नहीं हो रहे तथा एसपीटी-सीएनटी को वे कमजोर नहीं कर पा रहे.
स्थानीय मुद्दों की आवाज नहीं उठाते हैं गुरुजी : सुनील सोरेन
दुमका : 2009 व 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से सुनील सोरेन मैदान में थे. सुनील सोरेन का कहना है कि संसदीय क्षेत्र की जनता सांसद शिबू सोरेन के कामकाज से जरा भी संतुष्ट नहीं है.
जनता ने अपनी आवाज बना कर उन्हें सदन में भेजा था, लेकिन वे जनता की आवाज नहीं बन सके. सदन में पांच साल में जब सांसद कोई सवाल ही नहीं कर सका, अपने क्षेत्र के लिए कोई बात ही नहीं रख पाया, तो फिर जनता उन्हें आगे क्यों अवसर दे.
सुनील सोरेन ने कहा कि चार दशक तक जनप्रतिनिधित्व का अवसर जनता ने शिबू सोरेन को दिया. पर आज भी कई तरह की समस्याएं हैं, जिसके निदान के लिए बतौर सांसद शिबू सोरेन को प्रयास करना चाहिए था. क्षेत्र के विकास के प्रति शिबू सोरेन का कोई विजन होता, तो इतने सालों में दुमका की तस्वीर उनके ही प्रयास से बहुत कुछ बदल गयी होती.
केंद्र सरकार में शिबू सोरेन मंत्री भी रहे, राज्य में मुख्यमंत्री भी रहे, बावजूद जनता की उम्मीदों के अनुरूप दुमका का विकास नहीं करा सके. चार दशक तक प्रतिनिधित्व का अवसर इलाके की जनता ने दिया, आखिर उन्हें कितना वक्त चाहिए था, जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए.
2014 लोकसभा चुनाव : एक नजर में
प्रत्याशी का नाम पार्टी वोट मिले
शिबू सोरेन झामुमो 335815
सुनील सोरेन भाजपा 296785
जीत का अंतर 39030
2004 से अब तक लोकसभा चुनाव का आंकड़ा
वर्ष विजेता प्राप्त वोट उपविजेता प्राप्त वोट
2004 शिबू सोरेन 339542 सोनेलाल हेंब्रम 224527
2009 शिबू सोरेन 208518 सुनील सोरेन 189706
पिछले चुनाव में झारखंड में जब्त किये गये थे "1.46 करोड़

Next Article

Exit mobile version