मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर गांव में व्यवसायी हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत
दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर गांव में बुधवार शाम को नक्सली घटना के बाद गांव में पुरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है़ गांव के लोग डर से अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं. कमकरमपुर गांव में हटिया प्रागंण सहित पूरे गांव के दुकान एवं घर बंद पड़े हुए हैं. लोग घरों से बहार निकलने से भी डर रहे हैं. लोग घटना के बारे में कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं.
विशेष कुरेदने पर दबी जुबान से सिर्फ इतना ही बता पा रहे हैं कि सिदपहाड़ी के खन्नान अंसारी उर्फ कुटला अंसारी बुधवार को करीब साढ़े चार बजे अपना होंडा बाइक से मकरमपुर से घर आने के लिए निकला था. हटिया के भीतर होते हुए धीरे-धीरे निकल ही रहा था कि इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये हुए पांच की संख्या में नक्सलियों ने खन्नान अंसारी को घेर लिया तथा गोली चला दी. गोली चलाने के बाद हसुआ से कई बार कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया़ इसे देख कर हटिया में दुकान लगाये केरोसीन तेल विक्रेता घटना को देखकर भागने की कोशिश की, उसे नक्सलियों ने धमका कर चुप बैठे रहने हिदायत दिया़ साथ ही चिल्ला-चिल्ला कर नक्सलियों ने सभी को कहा कि सब अपना काम करें.
वे नक्सली हैं. उनलोगों को कुछ नहीं करेंग़े फिर भी कुछ मिनट के अंतराल में मृतक के शव को छोड़ पूरा हटिया परिसर खाली हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नक्सली खन्नान अंसारी उर्फ कुटला अंसारी के काटे गये सिर को घटना स्थल से कुछ दुरी तक अपने साथ ले गये थे, फिर बीच सड़क पर छोड़ दिया था. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार नक्सली ने घटना को अंजाम देने के बाद कुछ परचा भी छोड़ा था़ हटिया परिसर में सरेआम कटे हुए सिर को हाथ में लिये नक्सलियों ने कुछ और लोगों को अपने निशाने में रखे जाने की बात भी कही थी.