1891 बूथों में वोट की चोट करेंगे 1396308 वोटर
कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी लेंगे अधिकारी दुमका : दुमका लोकसभा क्षेत्र में रविवार को सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक 1891 बूथों पर मतदान होगा. दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र क्रमश: दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा, जामताड़ा, नाला व सारठ विधानसभा क्षेत्रों के 13 लाख 96 हजार 308 मतदाता […]
कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी लेंगे अधिकारी
दुमका : दुमका लोकसभा क्षेत्र में रविवार को सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक 1891 बूथों पर मतदान होगा. दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र क्रमश: दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा, जामताड़ा, नाला व सारठ विधानसभा क्षेत्रों के 13 लाख 96 हजार 308 मतदाता इस बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
चुनाव मैदान में डटे 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बटन दबा कर इवीएम में कैद करेंगे. इनमें 718046 पुरुष मतदाता, 678255 महिला मतदाता व सात ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. 18-19 आयु वर्ग के मिलेनियम वोटर के रूप में 14459 पुरुष, 9401 महिला व एक ट्रांसजेंडर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि 80 वर्ष से अधिक उम्र के 2325 मतदाता फिर एक बार फिर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इवीएम व वीवीपैट की होती रहेगी जीपीएस ट्रैकिंग : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते द्वारा प्राप्त निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने इवीएम तथा वीवीपैट के जीपीएस ट्रैकिंग हेतु प्रत्येक विधानसभावार पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है.
प्रत्येक विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों के बीच रोस्टर का निर्धारण किया गया है. शनिवार से निर्वाचन कार्य समाप्ति तक समाहरणालय सभाकक्ष दुमका में सभी पदाधिकारी व कर्मी इवीएम व वीवीपैट के ट्रैकिंग हेतु प्रतिनियुक्त रहेंगे. इनके द्वारा 07 शिकारीपाड़ा (अजजा), 10 दुमका (अजजा), 11 जामा (अजजा), 12 जरमुंडी (अजजा) के इवीएम व वीवीपैट की ट्रैकिंग 24 घंटे की जायेगी.