18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की उपराजधानी दुमका में गैंगरेप के 11 आरोपियों को उम्रकैद की सजा

विक्रमादित्य पांडेय@दुमका कोर्ट जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप और मर्डर केस में फैसला आने से पहले झारखंड की दुमका कोर्ट ने दो साल पुराने एक गैंगरेप केस में 11 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनायी है. आरोपियों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. दुमका के द्वितीय […]

विक्रमादित्य पांडेय@दुमका कोर्ट

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप और मर्डर केस में फैसला आने से पहले झारखंड की दुमका कोर्ट ने दो साल पुराने एक गैंगरेप केस में 11 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनायी है. आरोपियों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. दुमका के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार ने सजा सुनाने से पहले अपनी टिप्पणी में कहा कि घटना निंदनीय है. ऐसे कृत्य में अपराधियों को किसी तरह की राहत नहीं दी जा सकती.

इसे भी पढ़ें : झारखंड से बिहार आ रही महारानी बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 यात्रियों की मौत, 25 से अधिक यात्री घायल

झारखंड की उपराजधानी दुमका के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार की अदालत ने दुमका के दिग्घी में रिंग रोड के पास दो वर्ष पूर्व हुए गैंगरेप केस में सोमवार को यह फैसला सुनाया और कड़ी टिप्पणी की. कोर्ट ने अन्य धाराओं में भी जुर्माना तय किया है. कहा गाय है कि आरोपियों से 2.97 लाख रुपये का जुर्माना वसूलकर राशि पीड़िता को दी जायेगी.

सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना 6 सितंबर, 2017 की देर शाम श्रीअमड़ा मोड़ से ग्राम दिग्घी जाने वाली सड़क से कुछ दूरी पर स्थित एक सुनसान मैदान में हुई थी. 19 वर्षीय युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने गयी थी और शाम करीब 7 बजे लौट रही थी. इसी दौरान दोनों को चार-पांच लड़कों ने घेर लिया. चार हजार रुपये और मोबाइल मांगे. कहा कि वे लोग गलत काम करने आये हैं. पीड़िता और उसके दोस्त के साथ जमकर मारपीट भी की.

इसे भी पढ़ें : हैदराबाद में सेकेंड इंडिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप कल से, रांची के 21 खिलाड़ी भाग लेंगे

युवकों ने पहले फोन करके अपने साथियों को बुलाया. फोन करने के बाद स्कूटी से दो-तीन लड़के वहां पहुंचे. पैदल और बाइक से 10-12 अन्य लड़के भी आये. सभी ने पीड़िता और उसके दोस्त को घेर लिया. एक-एक करके सभी लड़कों ने युवती से दुष्कर्म किया.

पीड़िता के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

पीड़िता के बयान पर दुमका मुफस्सिल थाना में भादवि की धारा 323, 341, 342, 387, 376(डी), 504, 506, 201/ 34 के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 97/17) दर्ज की गयी. 8 सितंबर, 2017 को पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 16 आरोपियों में से 11 अभियुक्तों का मामला स्पीडी ट्रायल के तहत द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अदालत में चला. पांच अभियुक्तों का मामला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) में चल रहा है.

एसपी ने जांच के लिए बनायी थी स्पेशल टीम

तत्कालीन एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल ने घटना की जांच और त्वरित कार्रवाई के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया था. टीम में तत्कालीन डीएसपी (मुख्यालय) अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुफस्सिल विनय सिन्हा, नगर थाना प्रभारी इस्पेक्टर मनोज ठाकुर को रखा गया था. गैंगरेप की घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई थी, जबकि इस केस के अनुसंधानकर्ता दुमका नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज ठाकुर को बनाया गया था.

पुलिस ने घटनास्थल से एक स्कूटी, पीड़िता के कपड़े, हेयरपिन, चाकू और साक्ष्य के लिहाज से कई अन्य सामान बरामद किये थे. अनुसंधानकर्ता ने इस केस में साक्ष्य जुटाने के लिए फाॅरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ली थी.

इन्हें सुनायी गयी उम्रकैद की सजा

1. जॉन मुर्मू, गुहियाजोरी

2. अलविनुस हेम्ब्रम, कोदोखिंचा

3. जयप्रकाश हेम्ब्रम, कोदोखिंचा

4. सुभाष हांसदा, कोदोखिंचा

5. सुरज सोरेन, कोदोखिंचा

6. मार्शेल मुर्मू, गुहियाजोरी

7. दानियल किस्कू, ताराजोड़ा गांव

8. सुमन सोरेन, बागडुबी

9. अनिल राणा, चांदोपानी

10. शैलेंद्र मराण्डी, कोदोखींचा

11. सद्दाम अंसारी, तेलियाचक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें