देवघर, गोड्डा व दुमका में बनेंगे 13 हाइवे विलेज, हर 50 किमी पर यात्रियों के लिए विकसित होंगी जनसुविधाएं
केंद्र सरकार से झारखंड के गोड्डा क्षेत्र से गुजरने वाली 4 नेशनल हाइवे किनारे 13 हाइवे विलेज बनाने की हरी झंडी दे दी है. इस हाइवे विलेज के निर्माण से जहां लंबी दूरी पर जाने वाले यात्रियों को एक ही जगह कई सुविधाएं मिलेंगी, वहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल पायेगा.
Jharkhand News (देवघर) : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में पड़नेवाले 4 नेशनल हाइवे के किनारे 13 हाइवे विलेज विकसित करने की तैयारी की जा रही है. यहां एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय हाइवे विलेज तैयार करने पर सहमत हो गया है.
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने करीब डेढ़ साल पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को देवघर, गोड्डा व दुमका में कुल 13 जगहों पर हाइवे विलेज विकसित करने के लिए पत्र लिखा था. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अब उनके पत्र का जवाब दिया है. कहा है कि इन सभी 13 जगहों पर विलेज हाइवे डेवलप करने के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू करने कर निर्देश दिया है.
मंत्रालय ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव समेत अन्य विभागीय अधिकारी को गाइडलाइन के तहत डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. जमीन चिह्नित करते हुए जल्द ही इन योजनाओं को धरातल पर उतारी जायेगी. सांसद डॉ दुबे ने केंद्रीय मंत्री से मांग करते हुए कहा था कि संताल परगना आर्थिक व शैक्षणिक रूप से काफी कमजोर है. यहां रोजगार के संसाधन काफी कम हैं. विलेज हाइवे विकसित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले पर्यटकों को काफी सुविधाएं मिल पाएगी. बड़े स्तर पर स्थानीय व्यवसायियों के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार मिल पायेगा.
Also Read: साहिबगंज में लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए CM हेमंत सोरेन, बोले- हर वक्त आपके साथ खड़ी है राज्य सरकार
क्या है हाइवे विलेज योजना
हाइवे विलेज में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने पर काम होगा. यात्रियों को एक ही स्थान पर रूक कर पेट्रोल पंप से लेकर एटीएम, सर्विस स्टेशन, मनोरंजन पार्क, डिस्पेंसरी, रेस्तरां आदि की सुविधाएं मिलेंगी. इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. यहां स्थानीय हस्तकला और वस्तुओं की बिक्री भी होगी.
इन स्थानों की सूची सांसद ने सौंपी थी
NH 114 : मधुपुर ,सारवां, त्रिकूट और बासुकिनाथ
NH 133 : हंसडीहा, कटौन, पथरगामा, महागामा, मेहरमा
NH 333 A : कटनी, बांका मोड़ (गोड्डा)
NH 333 : अंधरीगादर, दर्दमारा
इस योजना में जनभागीदारी व निवेश की बढ़ेगी संभावना : गोड्डा सांसद
इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे विलेज हाइवे के जरिये नेशनल हाइवे पर कार, बस या भारी वाहनों से गुजरने वाले लोगों को न केवल आराम करने के जगह मिलेगी, बल्कि वे स्थानीय हस्तशिल्प की खरीदारी भी कर सकेंगे. स्थानीय भोजन और फल आदि का आनंद भी उठा पायेंगे. स्थानीय स्तर की हस्तकला की खरीदारी से बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होंगे. देवघर- बासुकिनाथ मार्ग में पेड़ा की खरीदारी बड़ी मात्रा में होगी. इस योजना में जनभागीदारी और निवेश की भी संभावनाएं बढ़ जायेंगी. जिनके पास कम से कम 5 एकड़ जमीन नेशनल हाइवे के किनारे होगी, उन्हें इस विलेज हाइवे योजना का लाभ आसानी से मिल पायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.