दुमका : तीन हादसों में छह की मौत, तीन घायल

जामा/काठीकुंड/हंसडीहा : दुमका जिले के लिए बुधवार हादसे का दिन रहा. तीन सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक नवजात शिशु समेत तीन लोग घायल हैं. दुमका-पाकुड़ मार्ग पर काठीकुंड थाना के दलाही में बोलेरो ट्रक से टकरा गयी. हादसे में मंगलवार को शिशु को जन्म देनेवाली एक महिला मीना देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 9:14 AM

जामा/काठीकुंड/हंसडीहा : दुमका जिले के लिए बुधवार हादसे का दिन रहा. तीन सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक नवजात शिशु समेत तीन लोग घायल हैं. दुमका-पाकुड़ मार्ग पर काठीकुंड थाना के दलाही में बोलेरो ट्रक से टकरा गयी. हादसे में मंगलवार को शिशु को जन्म देनेवाली एक महिला मीना देवी, पति लक्ष्मण देहरी व बोलेरो के चालक कामदेव भंडारी की मौके पर ही मौत हो गयी. इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में लगभग साल भर के बच्चे सामुएल देहरी ने भी दम तोड़ दिया.

दुमका-भागलपुर रोड में महारो मोड़ के पास हुए हादसे में एक ट्रक ने बाइक सवार दो व्यक्ति को कुचल दिया. दोनों बासुकिनाथ से पूजा करने के बाद दुमका जा रहे थे. हादसे में गोविंद साह (65) की मौत हो गयी. वहीं, बैकुंठ साह (55) गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, दुमका-भागलपुर पथ पर हंसडीहा हटिया के पास बुधवार की शाम ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया. इस हादसे में शव के चिथड़े उड़ गये. महिला की पहचान तक नहीं हो पा रही है

Next Article

Exit mobile version