दुमका :बेटे-बहू से चाहिए संताल परगना को मुक्ति: सीएम रघुवर दास

दुमका/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि संताल परगना को परिवारवाद की राजनीति तथा रांची से आकर जन प्रतिनिधि बनने वाले बेटा, बहू और बेटी से मुक्ति चाहिए. जनप्रतिनिधि अपने बीच का होना चाहिए. जामा, दुमका, बरहेट हो या फिर लिट्टीपाड़ा-महेशपुर. वहीं के व्यक्ति को जनप्रतिनिधि बनायें. जामा हाई स्कूल मैदान में संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 8:26 AM

दुमका/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि संताल परगना को परिवारवाद की राजनीति तथा रांची से आकर जन प्रतिनिधि बनने वाले बेटा, बहू और बेटी से मुक्ति चाहिए. जनप्रतिनिधि अपने बीच का होना चाहिए.

जामा, दुमका, बरहेट हो या फिर लिट्टीपाड़ा-महेशपुर. वहीं के व्यक्ति को जनप्रतिनिधि बनायें. जामा हाई स्कूल मैदान में संगठन पर्व कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने झामुमो नेताओं पर बिना नाम लिये खूब तंज कसा. कहा कि रांची में रहनेवाले को जामा का विधायक बना दिया गया है. किसी काम से विधायक से साइन कराने के लिए, उन तक अपनी बात रखने के लिए रांची जाना पड़ता है. दुमका संसदीय क्षेत्र 40 साल से एक ही परिवार के कब्जे में था, लेकिन आज जामा का लाल सुनील सोरेन सांसद बना है. जिन्हें जनता दुमका में ही पकड़ सकती है, काम करा सकती है. लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी जामा का ही आदिवासी नेता विधायक बने, जन प्रतिनिधि बने, इसके लिए यहां के धरतीपुत्र को जिताना होगा.

देवघर में सितंबर से एम्स की ओपीडी सेवा : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने देवघर में कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि देवघर में एम्स की ओपीडी सितंबर माह में काम करने लगेगा़ मंत्री ने कहा कि देवघर के पीटीआइ में एम्स की ओपीडी की व्यवस्था की जा रही है. पहले चरण में ओपीडी में पांच डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति होगी.

तीन माह के अंदर होगी टेट की परीक्षा:

शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा(टेट) अगले तीन माह के अंदर आयोजित की जायेगी. विभागीय अधिकारियों को टेट की परीक्षा की तैयारी तेज करने का निर्देश दिया गया है.

जिन जिलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग अधूरी थी, उससे संबंधित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट की पूरी जांच पड़ताल कर कांउसेलिंग करने को कहा गया है, उसके बाद अब अभ्यर्थियों का जेपीएससी से नियुक्ति होगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि रांची व देवघर के तारा मंडल को जल्द चालू किया जायेगा. रांची तारा मंडल को 31 जुलाई को चालू करने का प्रयास है, जबकि देवघर तारा मंडल को भी जल्द चालू किया जायेगा.

पीएम आवास योजना में गड़बड़ी की होगी जांच : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने पीएम आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलने की बात पर अधिकारियों को फटकार लगायी. कहा कि सीएम से अनुशंसा कर जना की एसीबी जांच करायी जायेगी तथा इसमें गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजा जायेगा. मंत्री ने बताया कि मेले के लिए नगर निगम की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version