खड़े कंटेनर से टकराया ऑटो, हादसे में दो श्रद्धालु की मौत, 11 घायल
हंसडीहा : भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर हंसडीहा के समीप सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हो गये. बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से टकरा गयी. हादसे में चालक समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि […]
हंसडीहा : भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर हंसडीहा के समीप सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हो गये. बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से टकरा गयी. हादसे में चालक समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 11 अन्य घायल हो गये. घायलों में पांच महिला व दो बच्चे शामिल हैं.
मृतक की पहचान साहिबगंज के शास्त्रीनगर निवासी रजनीश स्वर्णकार उर्फ चिंटू के रूप में हुई है. जबकि मृतक ऑटो चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. मिली जानकारी के अनुसार बासुकिनाथ से पूजा कर श्रद्धालु ऑटो रिक्शा से भागलपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच हंसडीहा के बढ़ैत गांव के समीप महाकाल लाइन होटल के पास खड़े कंटेनर से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये.