22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड-बिहार सीमा पर बना इंटर स्टेट ऑटो टर्मिनल, भक्त आसानी से पहुंच पायेंगे बासुकिनाथ व देवघर

– बिहार से कांवरियों को लेकर आनेवाले ऑटो महादेवगढ़ तक ही आयेंगे – पूर्णिया व कटिहार से आये ऑटो के हादसे के बाद बढ़ी चौकसी – झारखंड में प्रवेश पर लगी रोग, पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती – ब्रेथ एनलाइजर से होगी चालकों की जांच, ढाबे पर होगी छापेमारी संवाददाता, दुमका श्रावणी मेला […]

– बिहार से कांवरियों को लेकर आनेवाले ऑटो महादेवगढ़ तक ही आयेंगे

– पूर्णिया व कटिहार से आये ऑटो के हादसे के बाद बढ़ी चौकसी

– झारखंड में प्रवेश पर लगी रोग, पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती

– ब्रेथ एनलाइजर से होगी चालकों की जांच, ढाबे पर होगी छापेमारी

संवाददाता, दुमका

श्रावणी मेला में बिहार की ओर से ऑटो में सवार होकर आनेवाले कांवरियों को बांका-दुमका जिला के बॉर्डर महादेवगढ़ में ही रोका जाने लगा है. दुमका जिले में बिहार के कटिहार व पूर्णिया जिले से आये दो ऑटो से हुए भीषण हादसे को देखते हुए यहां के एसपी वाईएस रमेश ने बांका जिले के एसपी से बातचीत कर यह व्यवस्था सुनिश्चित करायी है कि बिहार से आनेवाले ऑटो रिक्शा में कांवरिया लंबी दूरी तय कर झारखंड में प्रवेश न करें.

इसके लिए दुमका एसपी ने पहल करते हुए दुमका-बांका के बीच झारखंड-बिहार सीमा पर इंटर स्टेट ऑटो टर्मिनल बनवाया है. जहां बिहार से आनेवाले ऑटो को रोका जा रहा है. वहां से कांवरिया झारखंड के ऑटो रिक्शा या अन्य दूसरे वाहनों का उपयोग कर अब बासुकिनाथ पहुंच रहे हैं.

बुधवार देर शाम हादसे में पूर्णिया जिले के सपहा के रहनेवाले एक सैनिक सहित तीन लोगों की जान चली गयी थी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये थे. एसपी श्री रमेश ने बताया कि बॉर्डर पर 24X7 चेक पोस्ट बना दिया गया है. पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. सभी थानों के पुलिस को ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध करा दिया गया है. ताकि बिहार की ओर आने-जाने वाले या कोई अन्य वाहन को नशे की हालत में चलाने वालों पर कार्रवाई की जा सके.

नशे की हालत में वाहन चलानेवालों का लाइसेंस कैंसिल किया जा रहा है. तमाम ढाबे में भी छापेमारी करायी जा रही है. ताकि अवैध शराब के कारोबारियों को पकड़ा जा सके. ऐसे लोगों को भी पकड़ कर कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं. इसके लिए संबंधित थाना, उत्पाद विभाग मिल कर छापेमारी कर रहे हैं.

अनाधिकृत या बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने के मामलों में भी गिरफ्तारी के आदेश दिये गये हैं. ओवरलोडिंग भी इस क्षेत्र में मुद्दा बनता रहा है. ओवरलोडिंग के केस में भी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.

चिह्नित हुए चार ब्लैक स्पॉट, बने स्पीड ब्रेकर

एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि हंसडीहा समेत अन्य स्थानों पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया चार स्पॉट को चिह्नित किया गया है. पिछले दिनों लगातार जिन-जिन इलाके में हादसे हुए हैं, उसकी समीक्षा की जा रही है. हादसे की वजहों को जानने का प्रयास किया जा रहा है. गति नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह स्पीड ब्रेकर भी बनाये जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि गुरुवार को दिये गये निर्देश के आधार पर किये गये कार्यों की रिपोर्ट मांगी गयी है. श्री रमेश ने बताया कि भारी वाहनों में स्पीड गर्वनर की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के प्रस्ताव पर भी विचार प्रशासन कर रही है. इसके लिए आवश्यक खाका तैयार किया जा रहा है. बगल के राज्यों के नियम-कायदे की समीक्षा कर इसके सावन के बाद लागू कराने की दिशा में कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें