महाजाम में फंसा पूर्व मंत्री तेजप्रताप का काफिला, समर्थकों व नेताओं में दिखा आक्रोश
सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर सड़क मार्ग द्वारा बाबाधाम जाने के क्रम में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह युवा राजद नेता तेजप्रताप यादव का काफिला काफी देर तक सड़क जाम में फंसा रहा. कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर लक्ष्मण झूला के निकट तेजप्रताप का काफिला लगभग 18 किलोमीटर लंबी जाम में फंसा रहा. इस दौरान […]
सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर सड़क मार्ग द्वारा बाबाधाम जाने के क्रम में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह युवा राजद नेता तेजप्रताप यादव का काफिला काफी देर तक सड़क जाम में फंसा रहा. कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर लक्ष्मण झूला के निकट तेजप्रताप का काफिला लगभग 18 किलोमीटर लंबी जाम में फंसा रहा.
इस दौरान पूर्व मंत्री के समर्थकों व नेताओं में काफी आक्रोश भी दिखा. तेज प्रताप के साथ युवा राजद जिलाध्यक्ष विशाल यादव, उपाध्यक्ष रोहित राज शर्मा, कामेश्वर यादव, पंकज यादव, गौरव झा, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास भारती, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव, गिरधारी कुमार, कुंदन, ललन, विकास, बिक्की, नरेश तांती, आदि मौजूद थे.
इससे पहले सड़क मार्ग से बाबाधाम जाने के क्रम में तेजप्रताप का जगह-जगह राष्ट्रीय जनता दल एवं युवा राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कांवरिया धर्मशाला के निकट पूर्व मंत्री का काफिला लगभग 10 मिनट तक रुका. इस दौरान समर्थकों ने माल्यार्पण किया. फिर तेजप्रताप ने चना का भूंजा भी मंगाकर खाया.