हथियारबंद तीन अपराधियों ने सीएसपी में किया लूट का प्रयास

दुमका नगर/पालोजोरी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र को शनिवार सुबह हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूटने की कोशिश ग्रामीणों की सतर्कता की वजह से विफल हो गयी और अपराधी मौके पर अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले. सूचना पर मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी मौके पर पहुंची. घटनास्थल में पड़ताल शुरू की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 5:50 AM

दुमका नगर/पालोजोरी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र को शनिवार सुबह हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूटने की कोशिश ग्रामीणों की सतर्कता की वजह से विफल हो गयी और अपराधी मौके पर अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले. सूचना पर मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी मौके पर पहुंची. घटनास्थल में पड़ताल शुरू की. अपराधियों के द्वारा छोड़ी गयी बाइक को जब्त कर लिया.

बाइक का नंबर प्लेट को उलटा करके लगाया गया था. अंदरूनी हिस्से में पुलिस के नीले-लाल पट्टी वाला नंबर प्लेट लगा है. बाइक को जब्त करते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका माम्पी देवी के पिता सुचांद पाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक ग्राहक के अनुरोध पर केंद्र खोला था.
करीब नौ बजे बाइक पर सवार तीन अपराधी केंद्र पहुंचे. दो अपराधी दरवाजे के दोनों ओर खड़े हो गये. तीसरा बीच में खड़ा हो गया. उस वक्त उनका भतीजा रोहित पाल भी केंद्र में काम रहा था.
दोनों अपराधी पिस्तौल सटाकर उनसे पैसे निकालने का कहा. समय की नजाकत को भांपते हुए सुचांद ने अपराधियों पर लकड़ी की कुर्सी उठा कर वार करने की कोशिश की, तो तीनों अपराधी बाइक छोड़ कर जंगल की ओर भाग निकले. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि बाइक किसकी थी. इसकी पड़ताल की जा रही है.
बाइक छिनतई का झूठा मामला दर्ज कराने युवक पहुंचा थाना
पालोजोरी. पालोजोरी थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव निवासी मेघलाल मरांडी नामक युवक शनिवार को पालोजोरी थाना पहुंचकर बाइक छिनतई की झूठा मामला दर्ज कराना चाहा. बात सुनते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह मामले की छानबीन शुरू कर दी. युवक ने पुलिस को बताया था कि जरगड़ी पुलिया के पास अपाचे बाइक सवार तीन युवकों ने पिस्टल दिखा कर छिनतई कर ली थी.
छानबीन में पुलिस को युवक की बातों पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार मल्लिक व थाना प्रभारी विनोद कुमार ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की. तो एक नई कहानी सामने आयी. पुलिस के सामने युवक ने बताया कि गांव के ही दो युवक उससे चाचा की हीरो ग्लैमर जेएच04एन-6937 को मांग कर ले गए थे.
इस बाइक से युवकों ने दुमका जिला के शिकारीपाड़ा में कोई क्राइम किया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा पीछा करने पर बाइक को छोड़कर युवक वहां से फरार हो गये थे. पुलिस ने उक्त बाइक को जब्त कर लिया था. गांव के दोनों युवकों ने मेघलाल को थाना में बाइक छिनताई की झूठी शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी.
जिसके बाद उसने झूठी कहानी सुना कर थाना में मामला दर्ज कराने का प्रयास किया. हालांकि इस संबंध में पुलिस ज्यादा कुछ बताने से परहेज कर रही है. जानकारी के अनुसार बाइक जैप-5 में पदस्थापित किस पुलिस कर्मी के नाम पर है. उक्त बाइक को उसके भतीजे ने गांव के युवकों को दिया था. पुलिस मेघलाल को पूछताछ के लिए थाना में रखी है.

Next Article

Exit mobile version