बिहार से बंगाल जा रही पागल बाबा बस में भीषण डकैती, झारखंड में अपराधियों ने बनाया निशाना
आनंद जायसवालदुमका : भागलपुर से कोलकाता जा रही पागल बाबा आशीर्वाद बस में बीती रात सशस्त्र अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने लगभग 3,20000 रुपये और यात्रियों से 13 मोबाइल लूट लिये. घटना रात के 11:00 बजे के बाद की बतायी जा रही है. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक वाईएस […]
आनंद जायसवाल
दुमका : भागलपुर से कोलकाता जा रही पागल बाबा आशीर्वाद बस में बीती रात सशस्त्र अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने लगभग 3,20000 रुपये और यात्रियों से 13 मोबाइल लूट लिये. घटना रात के 11:00 बजे के बाद की बतायी जा रही है.
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि भागलपुर से देर शाम खुली बस में भागलपुर, बौसी और अलीगंज से 8 से 9 की संख्या में सशस्त्र अपराधी यात्री के रूप में अलग-अलग जगह पर सवार हुए थे और उनका निशाना बस में ड्राइवर का बनाया गया लॉकर था, जिसके बारे में अपराधियों को जानकारी थी लॉकर में अच्छी खासी रकम कोलकाता ले जाई जा रही है. यही वजह है कि दुमका में रिया रमन लाइन होटल में जब बस रुकी और यात्रियों ने खाना खाया तथा फिर वहां से बस खुली तो 10 से 11 किलोमीटर दूर आगे बढ़ने पर मसानजोर से पहले बागनल के पास इन सशस्त्र अपराधियों ने बस के चालक को मारपीट कर अपने कब्जे में कर लिया और उसे उसकी सीट से हटाकर खुद बस चलाना शुरू किया. वे गाड़ी को मेन रोड से हटकर 500 मीटर अंदर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ले गये और वहां लूटपाट की घटना को अंजाम देना शुरू किया.
अपराधियों ने बस में सवार यात्रियों के साथ लूटपाट के दौरान मारपीट भी की जिससे वे मामूली रूप से जख्मी भी हुए थे. घटना की जानकारी मिलने पर रात के 12:00 बजे एसपी श्री रमेश घटनास्थल पहुंचे और बस के चालक कंडक्टर तथा यात्रियों से पूछताछ की. घायल यात्रियों से पूछताछ के बाद उनका इलाज नजदीक के मोहलपहाड़ी मसीही अस्पताल में कराया गया और फिर उसी बस से सभी को कोलकाता भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को लेकर कुछ इनपुट प्राप्त हुए हैं. चार डीएसपी और एसडीपीओ के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गयी हैं, जो अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई में जुट गयी हैं.
एसपी ने बताया कि उन्होंने इस घटना के बाबत भागलपुर के एसएसपी और जमुई के एसपी से भी संवाद स्थापित किया है. एसपी ने बताया कि बस के लॉकर में रखे 300000 रुपये, 20 यात्रियों के तेरह मोबाइल और 20000 रुपये लूट हुई है. उन्होंने खुलासा किया है कि कुछ संदिग्ध हिरासत में भी लिये गये हैं.