15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में झामुमो की बदलाव यात्रा : शिबू ने कहा – नहीं रहे सचेत, तो भुगतना होगा खामियाजा

दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा की बदलाव यात्रा के क्रम में दुमका के गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए सजग रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह बदलाव का वक्त है. सरकार की नीतियों को […]

दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा की बदलाव यात्रा के क्रम में दुमका के गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए सजग रहने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि यह बदलाव का वक्त है. सरकार की नीतियों को समझना होगा और उससे सचेत रहना होगा. अन्यथा खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर झारखंड अलग राज्य बना था, वह पूरा नहीं हुआ. इसके लिए हमें अपनी सरकार बनानी होगी तथा आदिवासी समाज को अपने हक-अधिकार के लिए जागरूक होना पड़ेगा. बच्चों को पढ़ाना होगा, क्योंकि शिक्षा होगी, ज्ञान होगा, तभी समाज आगे बढ़ेगा.

इससे पूर्व अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा मोदी व रघुवर सरकार की नीतियों से कोई समाज खुश नहीं है. देश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा जा रहा है. आपस में एक-दूसरे को लड़ाया जा रहा है. मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. मिशनरीज स्कूल अस्पताल को बंद कराने की साजिश हो रही है.

आंबेडकर के कानून को खत्म कर भाजपा अपना कानून चलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हम आंबेडकर के अनुयायी और सिद्धु कान्हू के वंशज इसे सफल नहीं होने देंगे. भाजपा को भागने का रास्ता नहीं बचेगा.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो दूसरे ही दिन महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. पिछड़ों को उनकी सरकार 27 प्रतिशत आरक्षण देगी. लोगों को रहने के लिए जेल की कोठरी की तरह नहीं तीन लाख का सुसज्जित आवास वे देंगे.घर से दूर नहीं घर में ही शौचालय होगा. उन्होंने कहा कि अभी जो शौचालय दिया जा रहा, वह घर से दूर बन रहा है तथा उपयोग के लायक नहीं बनाया जा रहा है. गोयठा व लकड़ी रखने के लिए उसका इस्तेमाल करना पड़ा रहा है.

हेमंत ने इस दौरान नारा दिया… साथ दें, साथ बढ़े, नयी सरकार की राह चलें. सभा को पार्टी के उपाध्यक्ष सह महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जिला परिषद‍् उपाध्यक्ष जॉयस बेसरा, केंद्रीय समिति के सदस्य अब्दुस्सलाम अंसारी, अशोक कुमार, पटवारी सोरेन आदि ने संबोधित किया.मंच का संचालन जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने किया. इस दौरान केंद्रीय प्रवक्ता अभिषेक कुमार पिंटू, शिव कुमार बास्की, सुशील कुमार दूबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें