साहिबगंज पोर्ट बनेगा व्यापार का केंद्र 12 को पीएम रांची से करेंगे उद्घाटन
दुमका : उज्ज्वला दीदियों के प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते बोले सीएम दुमका : 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आयेंगे. राजधानी रांची में बने राज्य विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन करेंगे एवं वहीं से ऑनलाइन साहिबगंज में जल विकास मार्ग का भी उदघाटन करेंगे. उसी दिन साहिबगंज में भी कार्यक्रम होगा, जहां […]
दुमका : उज्ज्वला दीदियों के प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते बोले सीएम
दुमका : 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आयेंगे. राजधानी रांची में बने राज्य विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन करेंगे एवं वहीं से ऑनलाइन साहिबगंज में जल विकास मार्ग का भी उदघाटन करेंगे. उसी दिन साहिबगंज में भी कार्यक्रम होगा, जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व झारखंड सरकार में संताल परगना के तीनों मंत्री मौजूद रहेंगे.
यह जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका में उज्जवला दीदियों के प्रमंडलीय सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान दी. मुख्यमंत्री ने कहा : साहिबगंज बंदरगाह बनकर तैयार है. जलमार्ग के जरिए वाराणसी से लेकर बांग्लादेश तक लोग अपना व्यापार कर पायेंगे. संताल परगना बदल रहा है. नये संताल परगना के लिए नयी सोच की जरूरत है. इसी सोच के साथ केंद्र व राज्य की सरकारें काम कर रही हैं. बंदरगाह शुरू होते ही साहिबगंज व्यापार का बड़ा केंद्र बन जायेगा.
मिटेगी गांव-शहर की खाई : सीएम ने कहा : स्थिर सरकार होने की वजह से ही झारखंड में मजबूत निर्णय ले पा रही है. केंद्र की महत्वपूर्ण योजना जमीन पर उतर रही है. उन्होंने कहा कि वे 11 सितंबर को देवघर जायेंगे. वहां एम्स में पढ़ाई की शुरुआत होगी. दुमका में मेडिकल कॉलेज में भी 100 सीटों पर पढ़ाई शुरू होगी. इससे यहां के बच्चे भी एमबीबीएस कर सकेंगे.
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान 42 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन शिलान्यास किया. 121.19 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया. उन्होंने गांव स्तर पर उज्ज्वला दीदियों के चयन करने, सितंबर तक बचे हुए 10 लाख घरों तक उज्ज्ज्ला योजना का लाभ पहुंचाने, गांवों व शहर की खाई मिटाने के लिए सभी गांवों में पेवर ब्लॉक सड़क बनाने, स्ट्रीट लाइट लगवाने व आदिवासी-दलित बहुल गांवों में सोलर बेस्ड ड्रिंकिंग वाटर सिस्टम लगवाने का लक्ष्य पूरा कराने को कहा.
दुमका की तरह हर जिले में दीदियों को मिले आइ-कार्ड
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका जिला प्रशासन द्वारा उज्ज्वला दीदियों को पहचान-पत्र दिये जाने की पहल की प्रशंसा की. दूसरे जिले के लिए अनुकरणीय बताया, कहा कि राज्य के सभी जिले ऐसी पहल करें. उन्होंने सभी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष को उपलब्ध कराये जानेवाले फॉर्म के जरिये ग्राम स्तर पर उज्ज्वला दीदियों के चयन कराने का निर्देश दिया. कार्यक्रम को मंत्री लोइस मरांडी, सांसद सुनील सोरेन, 20 सूत्री प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने भी संबोधित किया. इस दौरान मंत्री राज पालिवार व रणधीर सिंह, विधायक अशोक भगत, अमित मंडल, अनंत ओझा, नारायण दास, आयुक्त विमल, डीआइजी राजकुमार लकड़ा, डीसी राजेश्वरी बी और एसपी वाइएस रमेश आदि मौजूद थे. मंच संचालन आइटीडीए निदेशक राजेश कुमार राय च जीवानंद यादव ने किया.