दो यात्री बने शिकार
भागलपुर-हंसडीहा रेलमार्ग पर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हंसडीहा : भागलपुर मंदारहिल हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन नशाखुरानी गरोह की सक्रियता बढ़ गयी है. गिरोह ने लगातार दूसरे दिन इसी ट्रेन के यात्री को नशाखुरानी का शिकार बनाया. मंगलवार को दो व्यक्ति को बेहोशी की हालत में हंसडीहा स्टेशन पर सुरक्षा बल द्वारा उतारा गया. दोनों को इलाज के […]
भागलपुर-हंसडीहा रेलमार्ग पर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय
हंसडीहा : भागलपुर मंदारहिल हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन नशाखुरानी गरोह की सक्रियता बढ़ गयी है. गिरोह ने लगातार दूसरे दिन इसी ट्रेन के यात्री को नशाखुरानी का शिकार बनाया. मंगलवार को दो व्यक्ति को बेहोशी की हालत में हंसडीहा स्टेशन पर सुरक्षा बल द्वारा उतारा गया.
दोनों को इलाज के लिए भागलपुर रेलवे अस्पताल ले जाया गया़ लोगों का मानना है कि भागलपुर स्टेशन से ही यात्री नशाखुरानी का कार्य करने वाले गिरोह के चक्कर में फंस जाते हैं. दोनों यात्रियों का हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक उपचार किया गया.
लेकिन उन्हें खबर लिखे जाने तक होश नहीं आया. जिस कारण यात्रियों की पहचान व पते की जानकारी नहीं हो पायी है. वहीं दूसरी ओर आरपीएफ गिरोह तक पहुंचने में नाकाम है.