जारी रहेगी लड़ाई, अब सदन में गूंजेगा मामला
बाबूलाल ने जूस पिलाकर खत्म कराया प्रदीप का अनशन, कहा आंदोलन को गांव-गांव तक ले जायेंगे : बाबूलाल पीड़ित परिवारों के साथ प्रदीप यादव थे तीन दिनों से अनशन पर दुमका : हाल के दिनों में संताल परगना के चर्चित हत्याकांडों में अपराधियों की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग के समर्थन […]
बाबूलाल ने जूस पिलाकर खत्म कराया प्रदीप का अनशन, कहा
आंदोलन को गांव-गांव तक ले जायेंगे : बाबूलाल
पीड़ित परिवारों के साथ प्रदीप यादव थे तीन दिनों से अनशन पर
दुमका : हाल के दिनों में संताल परगना के चर्चित हत्याकांडों में अपराधियों की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग के समर्थन में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष तीन दिनों से आंदोलनरत जेवीएम महासचिव प्रदीप यादव का अनशन बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने समाप्त करा दिया. श्री मरांडी ने साथ में बैठे पीड़ित परिवारों तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी अनशन तुड़वाया.
बुधवार को ही प्रशासन की ओर से भूमि सुधार उपसमाहर्ता मनोज कुमार रंजन तथा पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव भी अनशन के आंदोलन को समाप्त कराने पहुंचे थे. लेकिन इन अधिकारीद्वय का प्रयास विफल रहा था.
अनशन समाप्त होने के बाद श्री मरांडी ने कहा : इन मुद्दों को लेकर लड़ाई खत्म नहीं होगी, लड़ाई और तेज किया जायेगा. मामला मानसून सत्र में सदन में गूंजेगा. इस आंदोलन को जरूरत पड़ने पर पार्टी गांव-गांव तक ले जायेगी.
श्री मरांडी ने कहा: राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं है. अपराधियों का मनोबल ऊंचा है. झारखंड में साल भर में जितनी हत्याएं हुई, उतनी जम्मू-कश्मीर में भी नहीं हुई. सरकार चाहती, तो मामले को सीबीआइ को सौंप देती. सीबीआइ अपराधियों को गिरफ्तार कर लेती. सरकार को पता है कि इन हत्याओं में सफेदपोश शामिल हैं. उन्हें बचाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.
मानो अपराधी व पुलिस मिले हुए हैं
बाबूलाल ने कहा : देवघर, गोड्डा और जामताड़ा में ही नहीं पूरे राज्य में हर दिन हत्याएं हो रही हैं. इसलिए सरकार को यह मामूली ही घटनाएं लग रही है. ऐसा लगता है कि अपराधी पुलिस से मिले हुए हैं. इससे पूर्व अनशन कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रदीप यादव, मिस्त्री सोरेन, अशोक वर्मा, धर्मेद्र सिंह, विवेकानंद राय आदि ने संबोधित किया. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य पिंटू अग्रवाल, भोली गुप्ता, छोटू मुमरू, भोली गुप्ता, आशीष मुमरू, पंकज मुमरू, बबलू मुमरू आदि मौजूद थे.