डायन के संदेह में दंपती की हत्या

– हर हर महादेव से गूंजा फौजदारी दरबार – 5 हजार कांवरियों ने जलार्पण काउंटर पर डाला जल – 2,05,962 रुपये की हुई आमदनी बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध प्रसिद्ध श्रवणी मेले के 19वें दिन गुरुवार को हजारों कांवरियों ने फौजदारी बाबा पर सिर नवाया. रिमङिाम वर्षा के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. मंदिर प्रबंधन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 5:44 AM

– हर हर महादेव से गूंजा फौजदारी दरबार

– 5 हजार कांवरियों ने जलार्पण काउंटर पर डाला जल

– 2,05,962 रुपये की हुई आमदनी

बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध प्रसिद्ध श्रवणी मेले के 19वें दिन गुरुवार को हजारों कांवरियों ने फौजदारी बाबा पर सिर नवाया. रिमङिाम वर्षा के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 65 हजार कांवरियों ने भगवान भोलनाथ पर जलार्पण कर परिवार के सुख शांति की मंगलकामना की. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया.

मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारु रूप से गर्भगृह में प्रवेश कराया. कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, फलाहारी धर्मशाला, शिवगंगा होते हुए नागनाथ चौक तक सिमट कर रह गयी.

Next Article

Exit mobile version