दुमका बस डकैती कांड का मुख्य अभियुक्त रॉकी सिंह उर्फ राजेश रोशन गिरफ्तार, जेल भेजा गया

आनंद जायसवाल दुमका : बिहार के भागलपुर से झारखंड के रास्ते एक बस में कोलकाता ले जाये जा रहे हवाला के एक करोड़ रुपये से अधिक की लूट के मामले के मुख्य आरोपी रॉकी सिंह उर्फ राजेश रोशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शनिवार को उसे जेल भेज दिया. रिमांड पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 2:32 PM

आनंद जायसवाल

दुमका : बिहार के भागलपुर से झारखंड के रास्ते एक बस में कोलकाता ले जाये जा रहे हवाला के एक करोड़ रुपये से अधिक की लूट के मामले के मुख्य आरोपी रॉकी सिंह उर्फ राजेश रोशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शनिवार को उसे जेल भेज दिया. रिमांड पर लिये गये एक अपराधी प्रशांत के साथ-साथ रॉकी से हुई पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. इस मामले में शामिल कुछ अन्य अपराधियों के नाम का खुलासा भी हुआ है.

इसे भी पढ़ें : सावधान! झारखंड में 28-29 सितंबर को होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रॉकी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर मिलकी से 30 हजार रुपये नगद और लूट का एक मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. कांड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त व मुख्य साजिशकर्ता के घर कुनौनी गांव से एक काले रंग के टॉप मॉडल की स्कॉर्पियो भी बरामद की गयी है. इस स्कॉर्पियो का भी उपयोग बस से एक करोड़ लूटने में किया गया था.

21 सितंबर को ही पकड़ में आ गया था रॉकी

एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि 27 अगस्त को हुई लूट की घटना के बाद से चार डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआइटी की चार टीमें लगातार छापेमारी कर रही थी. इन्होंने 16 सितंबर को प्रशांत सिंह, बंटी उर्फ सौरव सिंह, चंदन उर्फ लक्ष्मण महतो तथा चिंटू उर्फ रोशन सिंह को गिरफ्तार किया था. इन चारों की निशानदेही पर 35.50 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त दो देसी कट्टा, तीन कारतूस तथा यात्रियों से लूटे गये मोबाइल फोन बरामद किये गये थे.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : सूखाग्रस्त घोषित होने के बाद गढ़वा में आयी बाढ़, मवेशी चराने गया एक व्यक्ति बहा, फसलें बर्बाद

रॉकी को 21 सितंबर को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह चोरी-छिपे दुमका व्यवहार न्यायालय जा रहा था. बीच रास्ते में पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ के लिए मुफस्सिल थाना ले गयी. शुरू में वह खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन बाद में कड़ी पूछताछ के दौरान घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. साथ ही घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के नामों का भी उसने खुलासा कर दिया.

खड़गपुर और जमुई में दर्ज हैं रॉकी के विरुद्ध मामले

मुंगेर जिला के गंगटा के रहने वाले रॉकी ने ही अपराध को अंजाम देने के लिए अपने सहयोगियों को हथियार और वाहन उपलब्ध कराये थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान भी उसी ने तैयार किया था. इस प्लान को बस के चालक के सहयोग से तैयार किया गया था. रॉकी हत्या के एक चर्चित मामले में भी संलिप्त रहा है. डकैती में भी उसकी संलिप्तता रही है.

इसे भी पढ़ें : कोडरमा में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदियां उफान पर, घरों में घुसा पानी, रेल व सड़क यातायात प्रभावित

खड़गपुर थाना कांड संख्या 193/08 दिनांक 12.11.08, जमुई थाना कांड संख्या 39/17, एसटी नंबर 263/14 व 406/17 में वह वांछित रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, डीएसपी श्रीराम समद, संतोष कुमार, इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, संजय मालवीय, नवल किशोर सिंह, एसआइ अमित लकड़ा, डीबी सिंह, राजीव रंजन व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version