वाहन चेकिंग के दौरान सूमो से 135.9 लीटर विदेशी शराब बरामद

शिकारीपाड़ा के मसानजोर रास्ते पर पुलिस ने की चेकिंग, चोरी के सूमो वाहन में अवैध शराब को बिहार ले जा रहे थे दो अवैध कारोबारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 11:27 PM

शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा पुलिस ने पश्चिम बंगाल से चोरी छिपे बिहार ले जाने के इरादे से लायी जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. शराब को सूमो गोल्ड वाहन में लादकर मसानजोर के रास्ते लाया जा रहा था. इसी बीच गुप्ता सूचना पर एसआइ आशीष कुमार भारद्वाज ने अवैध रूप से ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब से लदे वाहन को जब्त किया. श्री भारद्वाज ने अवैध शराब परिवहन करने के आरोप में दो नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में एसआइ भारद्वाज ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर 18 अक्तूबर शाम को चकलता मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि मसानजोर की ओर से एक चोरी की वाहन नंबर बीआर 11एम 2119 में अवैध शराब परिवहन किया जा रहा है. इस दौरान उक्त नंबर की सूमो गोल्ड वाहन आते दिखा. जिसे रोककर तलाशी के क्रम में वाहन से इम्पीरियल ब्लू के 750 एमएल के 60 बोतल, आरएस के 750 एमएल के 24 बोतल, आफ्टर डार्क के 750 एमएल के 24 बोतल तथा ऑफिसर च्वाइस के 180 एमएल के 305 पाउच बरामद किये गये. इन सभी पर केवल पश्चिम बंगाल के बिक्री के लिए लिखा हुआ है. उक्त वाहन के चालक बिहार के खगड़िया जिले के केहर मंडल टोला के संदीप कुमार व उक्त वाहन में बैठे खगड़िया जिले के चुकती के लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. थाना में इन दोनों के विरुद्ध कांड संख्या 101/24 में बीएनएस की धारा 272, 275, 292, 317(5)/3(5) तथा उत्पाद अधिनियम के धारा 47(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी बिहार के खगड़िया जिले के केहर मंडल टोला के संदीप कुमार व उक्त वाहन में बैठे खगड़िया जिले के बेलदौर, चुकती के लक्ष्मण कुमार को शनिवार को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version