झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : रघुवर का कुनबा समेटेंगेः हेमंत सोरेन
नामांकन के बहाने झामुमो नेता ने रघुवर पर साधा निशाना दुमका : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में बेदाग नहीं, बदबूदार सरकार है. इस सरकार ने पांच साल में इतनी गंदगी फैलायी है कि इनकी बदबू को प्रचार के होर्डिंग-बैनर भी नहीं ढंक सकते. इस बार चुनाव में महागठबंधन […]
नामांकन के बहाने झामुमो नेता ने रघुवर पर साधा निशाना
दुमका : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में बेदाग नहीं, बदबूदार सरकार है. इस सरकार ने पांच साल में इतनी गंदगी फैलायी है कि इनकी बदबू को प्रचार के होर्डिंग-बैनर भी नहीं ढंक सकते.
इस बार चुनाव में महागठबंधन रघुवर सरकार के पूरे कुनबे को समेट देगा. हेमंत सोरेन शुक्रवार को दुमका विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
भाजपा आयी, तो फिर बरसेगा कोड़ाः चुनावी सभा में हेमंत सोरेन ने कहा : राज्य में कंबल घोटाले हुए हैं. सरकार गांव में स्कूल बंद करा रही है. स्कूल नजदीक से दिखता नहीं, पर शराब का ठेका दो किमी दूर से दिखता है. उन्होंने कहा : हाल ही में नया परिवहन अधिनियम आया, तो सरकार के लोग गिद्ध की तरह टूट पड़े थे और जुर्माना वसूलने लगे.
जितने की मोटरसाइकिल नहीं होती थी, उससे अधिक जुर्माना वसूलते थे. कानून का विरोध हुआ, तो चुनाव को देख, इसे तीन महीने के लिए टाल दिया. भाजपा सत्ता में आयी, तो चुनाव के बाद सरकार का कोड़ा फिर बरसेगा. उन्होंने कहा : उनकी सरकार बनी, तो वे तीन महीने के अंदर पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे.