25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : महिला से छिनतई, दो लाख नगद व जेवरात लूटे

दुमका नगर : दुमका के टावर चौक दुधानी के समीप शुक्रवार को बाइकर्स गैंग के झपटमारों ने दिनदहाड़े एसबीआइ के एएमवाई ब्रांच के सामने एक महिला के हाथ से रुपये और जेवरात से भरा बैग छीन लिया. इसके बाद पलक झपकते ही फरार हो गये. महिला मिजोरम के आइजोल की रहनेवाली है और एक मिशनरीज […]

दुमका नगर : दुमका के टावर चौक दुधानी के समीप शुक्रवार को बाइकर्स गैंग के झपटमारों ने दिनदहाड़े एसबीआइ के एएमवाई ब्रांच के सामने एक महिला के हाथ से रुपये और जेवरात से भरा बैग छीन लिया. इसके बाद पलक झपकते ही फरार हो गये. महिला मिजोरम के आइजोल की रहनेवाली है और एक मिशनरीज संस्था में कार्यरत है.

उसका नाम सी लालम्हरुवाय है. उसने बताया कि बाइक पर सवार दो उच्चके उसके नजदीक आये और झपट्टा मारकर बैग छीन कर फरार हो गये. वह वर्तमान में शहर के कड़हरबिल मोहल्ले में रहती है और श्रीअमड़ा स्थित मिशन में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है. वह दुधानी स्थित एसबीआइ के एएमवाई ब्रांच में चेक जमा करने के बाद कोर्ट परिसर के समीप स्थित एसबीआइ के ही मेन ब्रांच से दो लाख रुपये निकालने गयी थी. रुपये लेकर वापस दुधानी पहुंची और बोलेरो गाड़ी से उतरकर दुधानी ब्रांच में प्रवेश करने जा रही थी. इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आये और बैग छीन िलया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें