विषाक्त भोजन करने से विद्यालय के 130 बच्चे बीमार

दुमका : शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद किया था बच्चों ने भोजन दुमका : दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित ख्रिस्ट राजा मिशन स्कूल में शनिवार को दूषित भोजन करने से विद्यालय के 130 छात्र बीमार हो गये हैं. विद्यालय में स्थिति नियंत्रण के बाहर आ जाने पर बच्चों को इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2014 6:54 AM
दुमका : शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद किया था बच्चों ने भोजन
दुमका : दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित ख्रिस्ट राजा मिशन स्कूल में शनिवार को दूषित भोजन करने से विद्यालय के 130 छात्र बीमार हो गये हैं. विद्यालय में स्थिति नियंत्रण के बाहर आ जाने पर बच्चों को इलाज के लिए आठ एंबुलेंस से दुमका सदर अस्पताल लाया जा रहा है.
बताया जाता है कि विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इसमें बच्चों को भोजन भी कराया गया. सभी बच्चों ने भोजन किया था. इसके साथ ही सभी को उल्टी की शिकायत होने लगी. अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को भरती कराया गया. लेकिन वहां चिकित्सक डॉ जैनुल आब्दीन से स्थिति नहीं संभली और उन्होंने दुमका सदर अस्पताल रेफर कर दिया. तुरंत एंबुलेंस के सहारे बच्चों को दुमका लाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version