21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज

काठीकुंड : प्रखंड के सुदूर पंचायत धावाडंगाल के बड़ा फुलङिांझरी गांव की 22 वर्षीय विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. काठीकुंड थाने में इससे संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ मामला शुक्रवार का है़. जब उक्त पीड़िता अपने घर से कुछ दूरी पर छोटा फुलङिांझरी गांव के एक दुकान से घरेलु […]

काठीकुंड : प्रखंड के सुदूर पंचायत धावाडंगाल के बड़ा फुलङिांझरी गांव की 22 वर्षीय विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. काठीकुंड थाने में इससे संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ मामला शुक्रवार का है़.
जब उक्त पीड़िता अपने घर से कुछ दूरी पर छोटा फुलङिांझरी गांव के एक दुकान से घरेलु सामग्री लेकर लौट रही थी़ इसी दौरान बीच में घात लगाकर बैठे बड़ा फुलङिांझरी का ही राजन राय उसे जबरन झाड़ी के पीछे ले जाकर मुंह काला किया. युवती की मां ने बताया कि पीड़िता की शादी हो चुकी है़, पर मानसिक स्थिति सही न होने की वजह से ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया है़
पीड़िता की मां ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले चार बच्चों के बाप राजन राय पर पीड़िता की मानसिक स्थिति का गलत फायदा उठाने का आरोप लगाया है. घटना के फैसले के लिए गांव में ग्राम प्रधान हीरालाल राय कीअध्यक्षता में बैठक भी बुलायी गयी थी़, पर राजन व उसकी मां बीच बैठक से उठ कर चले गय़े
जिस कारण पंचायती में इसका समाधान नहीं हो पाया़ जिसके बाद पीड़िता ने अपने मां के साथ थाने पहुंच न्याय की फरियाद लगायी है़ भारतीय दंड विधान की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने अपनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें