कहीं ठप ना हो जाय बिजली

दुमका : उपराजधानी दुमका के एक बड़े क्षेत्र में किसी भी वक्त बिजली की आपूर्ति ठप हो सकती है. दरअसल दुमका के महुआडंगाल स्थित पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए के तीन और दस एमवीए के जो एक पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं, उनका रख-रखाव पर विद्युत विभाग कोई ध्यान नहीं दे रही है. पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 4:48 AM

दुमका : उपराजधानी दुमका के एक बड़े क्षेत्र में किसी भी वक्त बिजली की आपूर्ति ठप हो सकती है. दरअसल दुमका के महुआडंगाल स्थित पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए के तीन और दस एमवीए के जो एक पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं, उनका रख-रखाव पर विद्युत विभाग कोई ध्यान नहीं दे रही है. पांच एमवीए के तीन में से एक पावर ट्रांसफॉर्मर है, उसकी स्थिति खराब है. यह ट्रांसफॉर्मर किसी भी दिन जल सकता है. दरअसल इस पावर ट्रांसफॉर्मर से लगातार तेल का रिसाव हो रहा है.

रिसाव को बंद करने के लिए कोई मुक्कमल व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे में इस पावर ट्रांसफॉर्मर के खराब होने का खतरा बना हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक यह पावर ट्रांसफॉर्मर खराब हुआ, तो हिजला और फीडर नंबर दो में आपूर्ति ठप हो जायेगी. फीडर दो का क्षेत्र बहुत बड़ा है. जिसमें डंगालपाड़ा, डीसी चौक, राजभवन का क्षेत्र और लखीकुंडी जैसा इलाका पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version