पेज-3// लीड// सड़क हादसे में बच्ची की मौत,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

प्रतिनिधि, मसलियादुमका-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को प्रखंड के मुरगी मोड़ के पास सड़क हादसे में सात वर्षीय बच्ची सलमा खातून की मौत घटनास्थल में ही हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान प्रखंड के धोवाडंगाल गांव के मुसलम मियां की बेटी के रूप में की गयी. यह घटना मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:03 PM

प्रतिनिधि, मसलियादुमका-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को प्रखंड के मुरगी मोड़ के पास सड़क हादसे में सात वर्षीय बच्ची सलमा खातून की मौत घटनास्थल में ही हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान प्रखंड के धोवाडंगाल गांव के मुसलम मियां की बेटी के रूप में की गयी. यह घटना मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे हुई. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार एलपी ट्रक धनबाद से दुमका की ओर आ रहा थी. इस दौरान मुरगी मोड़ के पास बच्ची ट्रक की चपेट में आ गयी. ट्रक जेएच 10आर-0621 में सीमेंट लदा था. बताया जा रहा है कि ट्रक के पीछे-पीछे पालोजोरी थाना की पुलिस आ रही थी. इसी दौरान ट्रक द्वारा ओवरटेक करने के दौरान सड़क किनारे खड़ी बच्ची सलमा खातून चपेट में आ गयी. घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर जिप सदस्य मनोज कुमार यादव एवं खुटोजोड़ी पंचायत की मुखिया गिदानी मुर्मू घटनास्थल पहुंचे. उस वक्त तक धोवाडंगाल गांव के लोगों ने दुमका-जामताड़ा मुख्य सड़क को सुबह आठ बजे से सड़क जाम कर दिया था. घटना के कुछ देर बाद मसलिया थाना प्रभारी राम चरित्र पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. बाद में बीडीओ चंद्रजीत सिंह भी आये तथा काफी समझा बुझाक र जाम हटवाया. उन्होंने मृतक बच्ची के परिजन को पांच हजार रुपये की मदद दी. ——————————-फोटो – 4 डीएमके/मसलिया 1 एवं 2मुरगीमोड़ में सड़क दूघर्टना में जाम व मृतक बच्ची के शव के साथ ग्रामीण.

Next Article

Exit mobile version