प्रतिनिधि, सरैयाहाटमटिहानी पंचायत के समीप स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन क्षेत्र की मुखिया रेजू देवी द्वारा किया गया. मौके पर विभिन्न तरह के प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिसमें बेबी शो, नुक्कड़ नाटक व क्वीज प्रतियोगिता शामिल था. सफल प्रतिभागियों को चयनित कर विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस मेले में पंचायत के प्राय: सभी गांवों से मरीज यहां पहुंचे थे. लेकिन चिकित्सक के नहीं आने के कारण बगैर जांच कराये ही वापस लौट गये. एक एएनएम शशि कुमारी द्वारा जांच किया जा रहा था. लिहाजा इस स्वास्थ्य मेला से लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पाया. मौके पर ग्राम प्रधान बैकुंठ यादव, हुबलाल यादव, रोहित यादव, सुशील कुमार, प्रमोद कुमार, दशरथ यादव, बबलू कुमार, पप्पू कुमार, संस्था से विनीत चौबे, प्रमोद कुमार, लीलावति देवी इत्यादि मौजूद थे.–फोटो-सरैयाहाट-1.
मटिहानी पंचायत में लगा स्वास्थ्य मेला
प्रतिनिधि, सरैयाहाटमटिहानी पंचायत के समीप स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन क्षेत्र की मुखिया रेजू देवी द्वारा किया गया. मौके पर विभिन्न तरह के प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिसमें बेबी शो, नुक्कड़ नाटक व क्वीज प्रतियोगिता शामिल था. सफल प्रतिभागियों को चयनित कर विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement