नोनीहाट में निकला जुलूस
नोनीहाट मसजिद टोला इमामबाड़ा से मंगलवार को ताजिया व पताका के साथ जुलूस निकाला गया. मौके पर युवकों ने लाठी, तलवार एवं अन्य शस्त्र के साथ एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. परंपरा के तहत आस-पास गांव के मुहर्रम जुलूस नोनीहाट आया और अखाड़ा जमा कर लाठी तलवार भाला वगैरह का बेहतर खेल प्रदर्शन प्रस्तुत […]
नोनीहाट मसजिद टोला इमामबाड़ा से मंगलवार को ताजिया व पताका के साथ जुलूस निकाला गया. मौके पर युवकों ने लाठी, तलवार एवं अन्य शस्त्र के साथ एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. परंपरा के तहत आस-पास गांव के मुहर्रम जुलूस नोनीहाट आया और अखाड़ा जमा कर लाठी तलवार भाला वगैरह का बेहतर खेल प्रदर्शन प्रस्तुत किया. जुलूस के साथ पुलिस बल भी तैनात किये गये थे.———-नोनीहाट- मुहर्रम