प्रतिनिधि, दलाहीमसलिया थाना क्षेत्र के लतावनी गांव में चल रहे देशी शराब की अवैध भट्ठी से क्षेत्र के दर्जन भर गांव प्रभावित है़ उत्पाद विभाग के उदासीन रवैये से इस क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा परवान पर है. दारू भट्ठी से पहरूडीह, महुलबना, तुड़का, चांदनीचौक, केंदडंगाल, जरुवाडीह, मनोहरचौक, पिपरा, गामरा एवं वुड़ाडंंगाल में चल रहे देशी शराब भट्ठी से भी लोग काफी परेशान हैं़ उत्पाद विभाग मौन धरे बैठे हैं़ प्रतिदिन सैकड़ों हंडी दारू ग्रामीण इलाके में बेचा जा रहा है़ भट्ठी से थोक में दारू ले जाकर जगह-जगह सड़क के किनारे दुकान लगाकर बेचा जाता है़ दारू पीकर लोग आसपास उपद्रव करते हैं़ परिवार में बेकारन झगड़ा शुरू हो जाता है. सड़क के किनारे व चौक-चौराहे पर भी देशी शराब इन दिनों परवान पर है़ थाना प्रभारी ने क्षेत्र में अवैध देशी दारू भट्ठी संचालित होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. ……………………………फोटो// दलाही
कोई धर-पकड़ नहीं/ धड़ल्ले से बिक रही अवैध देशी शराब
प्रतिनिधि, दलाहीमसलिया थाना क्षेत्र के लतावनी गांव में चल रहे देशी शराब की अवैध भट्ठी से क्षेत्र के दर्जन भर गांव प्रभावित है़ उत्पाद विभाग के उदासीन रवैये से इस क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा परवान पर है. दारू भट्ठी से पहरूडीह, महुलबना, तुड़का, चांदनीचौक, केंदडंगाल, जरुवाडीह, मनोहरचौक, पिपरा, गामरा एवं वुड़ाडंंगाल में चल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है