्नंरंगदारी मामले में न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
दुमका कोर्ट. रंगदारी मांगने के मामले में शहर के गोशाला रोड के विप्लव शर्मा ने सीजेएम न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. शांतिनगर बगानपाड़ा के बंदेलाल केसरी ने 15 अक्तूबर 2014 को नगर थाना में विप्लव शर्मा के विरुद्ध 30 हजार रुपये रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोप था कि बंदेलाल केसरी अपनी […]
दुमका कोर्ट. रंगदारी मांगने के मामले में शहर के गोशाला रोड के विप्लव शर्मा ने सीजेएम न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. शांतिनगर बगानपाड़ा के बंदेलाल केसरी ने 15 अक्तूबर 2014 को नगर थाना में विप्लव शर्मा के विरुद्ध 30 हजार रुपये रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोप था कि बंदेलाल केसरी अपनी जमीन परिचित राजेश सिंह को दान में दे रहे थे. इसकी जानकारी विप्लव शर्मा को हुई तो 30 हजार रुपये रंगदारी की मांग करते हुए धमकी दी की रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देंगे.