युवक साहिबगंज का, युवती पटना के महेंद्रू कीपहले दोस्ती फिर हुआ प्यारप्रेमी के बुलाने पर दुमका पहंुचीप्रतिनिधि, दुमका कोर्टइंटरनेट पर फेसबुक पर दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गयी. अपने फेसबुक फ्रेेंड को पाने की चाह में युवती बुधवार को दुमका नगर थाना पहुंच गयी. युवती ने पुलिस को अपना नाम मोना बताया है. वह पटना के महेंद्रू की रहने वाली है. उसने बताया कि फेसबुक पर साल भर पहले साहिबगंज के अभिजीत नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई. दोनों में मित्रता इस कदर बढ़ी कि बिना देखे-सुने उन दोनों में एक-दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ा और दोस्ती प्यार में परिणत हो गया. अभिजीत मोना से मिलने पटना गया और शादी की बात कहते हुए मोना को अपने घर भी ले गया, लेकिन उसके परिवार वालों ने मोना को स्वीकार नहीं किया और घर में नहीं रहने दिया. इसके बाद मोना लौट गयी थी. बाद में फोन पर बात हुई, तो अभिजीत ने उसे दुमका बुला लिया. मोना दुमका तो पहुंची, लेकिन अभिजीत ने उसे दुमका में कहीं ठौर-ठिकाना नहीं बताया था. लिहाजा उसने सीधे स्टेशन से अभिजीत को कॉल किया. अभिजीत उसके बाद भी नहीं पहुंचा, तो वह नगर थाना पहुंच गयी. थाना में अभिजीत ने बताया कि मोना से प्यार करता है और शादी करेगा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों को थाने में रख कर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के घरवालों को बुलाया जा रहा है, नहीं आने पर उसे रिमांड होम भेज दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
फेसबुक परे बने प्रेमी को तलाशते युवती पहुंची दुमका नगर थाना
युवक साहिबगंज का, युवती पटना के महेंद्रू कीपहले दोस्ती फिर हुआ प्यारप्रेमी के बुलाने पर दुमका पहंुचीप्रतिनिधि, दुमका कोर्टइंटरनेट पर फेसबुक पर दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गयी. अपने फेसबुक फ्रेेंड को पाने की चाह में युवती बुधवार को दुमका नगर थाना पहुंच गयी. युवती ने पुलिस को अपना नाम मोना बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement