नौ को रांची में होगी महर्षि वेद व्यास परिषद् की बैठक
प्रतिनिधि, दुमकामहर्षि वेद व्यास परिषद् की बैठक विजय कुमार मल्लाह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केवट समाज से किसी को भी उम्मीदवार घोषित नहीं किये जाने पर क्षोभ जताया गया. कहा गया कि इसका माकूल जवाब समाज के विधानसभा चुनाव में देगी. परिषद् के सदस्यों ने बताया कि नौ नवंबर को झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष […]
प्रतिनिधि, दुमकामहर्षि वेद व्यास परिषद् की बैठक विजय कुमार मल्लाह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केवट समाज से किसी को भी उम्मीदवार घोषित नहीं किये जाने पर क्षोभ जताया गया. कहा गया कि इसका माकूल जवाब समाज के विधानसभा चुनाव में देगी. परिषद् के सदस्यों ने बताया कि नौ नवंबर को झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष प्रो राजकुमार निषाद ने रांची में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है. इस बैठक में समाज की विधानसभा चुनाव में भूमिका पर चर्चा होगी. बैठक में रणधीर मल्लाह, चंदन मल्लाह, मुन्नु मल्लाह, सागर सांहनी, धामा केवट, लक्ष्मी केवट, धनेश्वर कापरी, रजत धीवर, पिंटु केवट, टिंकु केवट, मुन्ना मल्लाह, किसन मल्लाह, अरुण केवट, संतोष मल्लाह, मनोज मल्लाह, राजू मल्लाह, रवि केवट आदि उपस्थित थे.