दुमका: सनराइज युवा मंच के तत्वावधान में मुरभंगा दोमाहनी में मुहरर्म के अवसर पर कला का प्रदर्शन किया गया. इस कला प्रदर्शन का नेतृत्व मंच के शोहराब अंसारी व हारूम अंसारी ने की. कला प्रदर्शन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंच द्वारा पुरस्कृत किया गया. जिसमें प्रथम स्थान में सीत पहरी के मटुवा व मानुर को द्वितीय स्थान के लिए नवाजा गया. मौके पर निजा सरदार, मसी चरण, कोवाद, नौसाद, शोहराब आदि उपस्थित थे.
ँ मुहर्रम में कला प्रदर्शन का आयोजन
दुमका: सनराइज युवा मंच के तत्वावधान में मुरभंगा दोमाहनी में मुहरर्म के अवसर पर कला का प्रदर्शन किया गया. इस कला प्रदर्शन का नेतृत्व मंच के शोहराब अंसारी व हारूम अंसारी ने की. कला प्रदर्शन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंच द्वारा पुरस्कृत किया गया. जिसमें प्रथम स्थान में सीत पहरी के मटुवा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है