रंग बदलने वाले नेताओं को पहचाने जनता: डा लुईस
प्रतिनिधि, दुमकाभाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने गुरुवार कोदो, गुहियाजोरी, बड़तल्ली, गांदो एवं आसनबनी के ग्रामीणों से मिली तथा जनसंपर्क किया. वे पारसिमला एवं बड़तल्ली पंचायत में कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल हुई सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के विधायक ने अपना पूरा पांच साल सिर्फ ठेका पट्टा एवं ट्रांसफर-पोस्टिंग में ही […]
प्रतिनिधि, दुमकाभाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने गुरुवार कोदो, गुहियाजोरी, बड़तल्ली, गांदो एवं आसनबनी के ग्रामीणों से मिली तथा जनसंपर्क किया. वे पारसिमला एवं बड़तल्ली पंचायत में कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल हुई सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के विधायक ने अपना पूरा पांच साल सिर्फ ठेका पट्टा एवं ट्रांसफर-पोस्टिंग में ही लगाया है, जिस कारण जनता की समस्याओं का निदान नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव सर पर आते ही प्रत्याशी लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर लुभाने का काम करते हैं. जनता को एक रंग बदलने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. सम्मेलन में जिला अध्यक्ष दिनेष दत्ता, मुकेश अग्रवाल, मो जब्बार, गणपति पाल, सुभाष मोदी, उपानंद पाल, राहुल राय, षष्ठी मोदी, सुनीलाल मुर्मू, इस्माइल अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे…………………………………फोटो6 डीएमके: बीजेपी-1